मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल एक्स अकाउंट सस्पेंड : अचानक सारी पोस्ट हुई गायब, जानिए बंद होने की वजह

अचानक सारी पोस्ट हुई गायब, जानिए बंद होने की वजह
UPT | एडीजी का ऑफिशियल एक्स अकाउंट सस्पेंड

Aug 06, 2024 16:51

उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है। मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल X अकाउंट अचानक सस्पेंड कर दिया गया है। सुबह लगभग 10 बजे के करीब जब यूजर्स ने मेरठ जोन के एडीजी का ...

Aug 06, 2024 16:51

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है। मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल X अकाउंट अचानक सस्पेंड कर दिया गया है। सुबह लगभग 10 बजे के करीब जब यूजर्स ने मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल X हैंडल चैक किया, तो वहां अकाउंट सस्पेंड का मैसेज शो होने लगा। अकाउंट की सभी पोस्ट गायब थी। केवल अकाउंट सस्पेंड का मैसेज शो हो रहा है।

नियमों का उल्लंघन करने के कारण...
बता दें कि वर्तमान में सीनियर आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर मेरठ जोन के एडीजी के रूप में कार्यरत हैं। हाल ही में, अचानक एडीजी जोन का सोशल मीडिया अकाउंट बंद हो जाने से सभी लोग चिंतित हो गए। मैसेज में लिखा गया कि X के नियमों का उल्लंघन करने के कारण अकाउंट को निलंबित किया गया है। एडीजी डीके ठाकुर ने कहा है कि वे इस मामले की जांच करवा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि अकाउंट निलंबित क्यों हुआ है।

कौन हैं एडीजी डीके ठाकुर
एडीजी डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने राजधानी लखनऊ में एसएसपी के रूप में कार्य किया है। मायावती के शासनकाल में ठाकुर ने लखनऊ में एसएसपी और डीआईजी के पद पर जिम्मेदारी निभाई। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भी सेवाएँ दी हैं। पुलिस अधिकारियों के बीच ठाकुर की एक विशेष पहचान है, और जब वह लखनऊ में तैनात थे, तो उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्धता सुनिश्चित की थी। वर्तमान में सीनियर आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर मेरठ जोन के एडीजी के रूप में कार्यरत हैं।

मुख्य कारण जिनके लिए X अकाउंट सस्पेंड हो सकता है :
  • स्पैम या फर्जी अकाउंट होना
  • खाता सुरक्षा में खतरा होना (जैसे हैक होना)
  • अपमानजनक ट्वीट या व्यवहार करना
  • X के नियमों का उल्लंघन करना

Also Read

मेरठ के हस्तिनापुर में बिना हेलमेट बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मचारी से मारपीट

15 Jan 2025 09:41 AM

मेरठ Meerut News : मेरठ के हस्तिनापुर में बिना हेलमेट बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मचारी से मारपीट

गणेशपुर स्थित कैन पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी और पढ़ें