मेरठ आईआईए भवन में लोन मेला : 70 लाथार्थियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

70  लाथार्थियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि
UPT | मेरठ आईआईए में आयोजित ऋण मेला में सांसद अरुण गोविंल का पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत।

Sep 08, 2024 15:34

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये। 

Sep 08, 2024 15:34

Short Highlights
  • जिला अग्रणी केनरा बैंक ने आयोजित किया मेरठ में ऋण मेला 
  • मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविंल ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
  • लाभार्थियों को वितरित किए गए ऋण के चेक 
Meerut New : मेरठ में आज जिला अग्रणी केनरा बैंक द्वारा आईआईए भवन मोहकमपुर मेरठ में ऋण मेले का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद मेरठ के 12 सरकारी बैंक एवं गैर सरकारी बैंकों जिनमें (केनरा बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिन्ध बैंक, इंडियन बैंक यूनियन बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक) ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु मेरठ जनपद के युवाओं को ऋण प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अरुण चन्द्र प्रकाश गोविल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि का क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। 

जनपद को सबल बनाने के लिए ऋण वितरण का काम
मुख्य अतिथि ने सांसद अरुण गोविंल ने कहा कि जनपद को सबल बनाने के लिए ऋण वितरण का काम सभी बैंकों से हो रहा है। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ऊद्यमों को बढ़ावा देना एवं व्यवसायिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने अपने सम्बोधन में सरकारी अधिकारियों एवं सभी बैंक अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में ऋण मेले का सफल आयोजन करना काबिले तारीफ है।

बैंकों से ऋण लेकर उस ऋण को समय से चुकाना भी आवश्यक
उन्होंने सभी लाभार्थियों को बताया कि सभी बैंकों से ऋण लेकर उस ऋण को समय से चुकाना भी आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने कहा कि नंदनी कृषक योजना के तहत रू0 62 लाख का ऋण, एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये। 

ऋण मेला में 2819 लाभाथियों को 205 करोड़ की धनराशि का ऋण वितरण
अग्रणी जिला मुख्य प्रबन्धक, केनरा बैंक सुशील कुमार मजूमदार ने बताया कि ऋण मेला अवधि में 2819 लाभाथियों को 205 करोड़ की धनराशि का ऋण वितरण किया गया। सभास्थल से सांसद द्वारा 70 लाभाथियों को 50 करोड़ रुपये के चेक वितरित किये गये। उन्होंने एनआरएलएम की तरफ से एसएचजी ग्रुपों को 8 करोड़ रुपये की धनराशि का आरएफ का चेक भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी, ओडीओपी, पीएमएसवाई जैसी योजनाओं में भी जिला उद्योग केंद्र से बैंकों द्वारा 3.5 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है।

जनपद की अर्थव्यवस्था को गति देने की बात कही
जनपद मेरठ की प्रगति से अवगत कराते हुये उन्होंने जनपद की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किये जाने की बात कही। मेले में केनरा बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बदोड़ा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , पंजाब एंड सिन्ध बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक ने ऋण स्वीकृति पत्र दिये।

नाबार्ड सुश्री भावना जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया
कार्यक्रम के अंत में जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड सुश्री भावना जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे दिव्य लोचन सवार, क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक, विवेक सुकिशन निदेशक, आरसेटी मेरठ, रविकान्त अंगरीश अग्रणी लीड बैंक वरिष्ठ प्रबंधक, अनुज गुप्ता आईआईए चेयरमैन, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र, उपायुक्त एनआरएलएम ए के मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष आदि उपस्थित रहे।

Also Read

जल्द बदलेगी बागपत की तस्वीर, स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिक देंगे सहयोग

16 Sep 2024 09:42 PM

बागपत स्वच्छ बागपत,स्वस्थ बागपत : जल्द बदलेगी बागपत की तस्वीर, स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिक देंगे सहयोग

पखवाड़ा में मुख्यतः तीन गतिविधियां रखी गई हैं। स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में सफाई मित्रों के सम्मान में... और पढ़ें