मोहित का शव ठिकाने लगाने के लिए उसको कंबल में लपेटकर घर में रख लिया। पुलिस का कहना है कि रात होने पर आरोपी ने राजकरण के साथ मिलकर मोहित के शव को पास के खाली प्लाट में फेंक दिया
Meerut News : अवैध संबंध के शक में हत्या कर शव कंबल में लपेटकर घर में रखा, ऐसे हुआ खुलासा
Nov 01, 2024 15:38
Nov 01, 2024 15:38
- पुलिस ने किया मोहित हत्याकांड का खुलासा
- मुख्य आरोपी पप्पू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पत्नी से अवैध संबंध के शक में किया मोहित का कत्ल
अवैध संबंध के शक में
सरधना थाना इलाके के गांव रार्धना में मोहित की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। पत्नी से अवैध संबंध के शक में गांव के व्यक्ति पप्पू उर्फ शक्ति ने अपने भाई राजकरण के साथ मिलकर मोहित की हत्या की थी। राजकरण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
शव गांव के एक प्लॉट में पड़ा मिला
सोमवार रात गांव रार्धना निवासी मोहित की हत्या कर दी गई थी। मोहित का शव गांव के एक प्लॉट में पड़ा मिला था। मोहित हत्याकांड के मामले में मोहित के पिता ने गांव के पप्पू उर्फ शक्ति और राजकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
कई बार इसका विरोध कर चुका
पुलिस पूछताछ में आरोपी पप्पू उर्फ शक्ति ने बताया कि उसे शक था कि मोहित के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। वह कई बार इसका विरोध कर चुका था। जब पप्पू उर्फ शक्ति घर मंगलवार की दोपहर घर पहुंचा तो मोहित उसकी पत्नी के साथ मौजूद था। इससे शक और बढ़ गया।
मोहित के सिर पर ईंट से हमला कर दिया
आरोपी ने मोहित के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने मोहित का शव ठिकाने लगाने के लिए उसको कंबल में लपेटकर घर में रख लिया। पुलिस का कहना है कि रात होने पर आरोपी ने राजकरण के साथ मिलकर मोहित के शव को पास के खाली प्लाट में फेंक दिया।
मोबाइल और चप्पल बरामद की
पुलिस ने शक्ति की निशानदेही पर मोहित का मोबाइल और चप्पल बरामद की हैं। सीओ संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। दूसरे आरोपी को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Also Read
1 Nov 2024 05:01 PM
यह योजना जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के निकट होने के कारण निवेश की दृष्टि से भी आकर्षक मानी जा रही है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी... और पढ़ें