NEET पेपर लीक मामले में बड़ी अपडेट : मेरठ जेल में बंद नोएडा के रवि से होगी पूछताछ, अत्री पर अहम भूमिका का शक

मेरठ जेल में बंद नोएडा के रवि से होगी पूछताछ,  अत्री पर अहम भूमिका का शक
UPT | मेरठ जेल में बंद नोएडा के रवि से होगी पूछताछ

Jun 29, 2024 11:57

नीट पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ जेल में बंद मास्टरमाइंड रवि अत्री से CBI की टीम पूछताछ करेगी। अब तक की छान-बीन में पता चला की रवि अत्री जेल में रहते हुए ही बिहार के पटना...

Jun 29, 2024 11:57

Meerut News : नीट पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ जेल में बंद मास्टरमाइंड रवि अत्री से CBI की टीम पूछताछ करेगी। अब तक की छान-बीन में पता चला की रवि अत्री जेल में रहते हुए ही बिहार के पटना और नालंदा जिले की सीमा से नीट का प्रश्न पत्र लीक कराने में अहम भूमिका निभाई। जांच के अनुसार, रवि अत्री ने जेल के अंदर से ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। अतुल वत्स और संजीव मुखिया इस बात के आरोपी हैं, जो कि अपने स्थानीय इलाकों में काम कर रहे थे। अतुल वहां जहानाबाद से हैं, जबकि संजीव नालंदा के निवासी हैं। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं और सीबीआई उनकी तलाश में है।


पहले भी किया पेपर लीक
रवि अत्री से पूछताछ के बाद नीट पेपर लीक मामले में और खुलासे की संभावना है। रवि अत्री का नाम पहले भी कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों में सामने आया है। उनका मूल निवास यूपी के ग्रेटर नोएडा में है। उन्होंने 16 साल पहले मेडिकल की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा जाने का निर्णय लिया था, जहां से उन्हें पेपर लीक गिरोह से जुड़ा दावा किया गया है। इस समय रवि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मेरठ की जेल में बंद किया गया है।

जांच में जुटी सीबीआई
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच में सीबीआई ने शुक्रवार को पटना के कंकड़बाग और खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में जांच की। सीबीआई ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई। सीबीआई ने आरोपी आशुतोष उर्फ चिंटू और मनीष प्रकाश से पूछताछ की। इसके बाद मकान मालिक प्रभात कुमार और उनकी पत्नी का नाम सामने आने पर जांच एजेंसी सबूत जुटा रही है। यहां तक की 5 मई को हुई नीट परीक्षा के पेपर का 4 मई को ही सॉल्वर गैंग के पास पहुंच गया था। पटना से सबसे पहले पेपर लीक की सूचना मिली थी।

13 आरोपियों से सीबीआई करेगी पूछताछ
बेऊर जेल में बंद 13 आरोपियों के मामले में सीबीआई पटना ने गुरुवार को जारी की अनुमति के अनुसार वह जल्द ही इन आरोपियों से पूछताछ करेगी। इनमें शामिल हैं आयुष राज (दानापुर), बिट्टू कुमार (रोहतास), अखिलेश कुमार (दानापुर), सिकंदर यादवेंदु (समस्तीपुर), आशुतोष कुमार (पटना), रोशन कुमार (एकंगरसराय), नीतीश कुमार (गया), अनुराग यादव (समस्तीपुर), अभिषेक कुमार (रांची), शिवनंदन कुमार (बाराचट्टी), अवधेश कुमार (रांची), अमित आनंद (पटना), और रानी कुमारी (समस्तीपुर)। इन आरोपियों को नीट पेपर लीक के मामले में शामिल होने का आरोप है।

Also Read

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में नए कानून के तहत पहला मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

1 Jul 2024 01:50 PM

गौतमबुद्ध नगर New Criminal Laws Implemented : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में नए कानून के तहत पहला मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में नए कानून के तहत पहला केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अपराधियों की जमानत करवाने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें