लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में दिनांक 31 अगस्त 2024 से दिनांक पांच सितंबर तक नीट यूजी की प्रथम चक्र की काउंसलिंग प्रवेश किए गए।
NEET UG Counseling : नीट यूजी की पहली काउंसलिंग में हुए 1327 एडमिशन, प्रथम चक्र एलएलआरएम में
Sep 07, 2024 20:52
Sep 07, 2024 20:52
- मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई पहले चरण की नीट यूपी काउंसलिंग
- 31 अगस्त से 5 सितंबर तक चली काउंसलिंग प्रक्रिया
- मेरठ के विभिन्न निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश
इन मेडिकल कॉलेजों में हुए प्रवेश
मेडिकल कॉलेज मेरठ में विभिन्न प्राइवेट मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज जैसे रामा मेडिकल कॉलेज, सुभारती मेडिकल कॉलेज, अजय सांगल मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, सरस्वती मेडिकल कॉलेज,एनसीआर मेडिकल कॉलेज एवं डेंटल के कालका डेंटल कॉलेज, कोठीवाल डेंटल कॉलेज, सुभारती डेंटल कॉलेज के प्रवेश किए गए।
प्राचार्य ने दी नोडल अधिकारी को बधाई
NEET UG काउंसलिंग में लगभग 1327 एडमिशन किए गए है। उपरोक्त काउंसलिंग में डॉ. प्रीति सिन्हा, डॉ. गणेश सिंह, डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. राजकुमार गोयल,डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. नीरज मसंद, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. दिव्या शुक्ला एवं प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, अमित सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। कॉउंसलिंग के सुचारू रूप से संपन्न होने पर प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने नीट यूजी काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डॉ. विभु साहनी को बधाई दी है।
Also Read
23 Nov 2024 10:30 AM
अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। और पढ़ें