Meerut News : यूपी के इन 14 जिलों में ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल uppclonline.com सेवा बाधित रहेगी

यूपी के इन 14 जिलों में ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल uppclonline.com सेवा बाधित रहेगी
UPT | पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम

Nov 14, 2024 23:12

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले सभी 14 जनपदों में ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल uppclonline.com सेवा बाधित रहेगी।

Nov 14, 2024 23:12

Short Highlights
  • उपभोक्ता पोर्टल के तकनीकी उच्चीकरण के कारण बंद रहेंगी सेवाएं
  • 16 की रात 10 बजे से 17 नवंबर की सुबह 4  बजे के मध्य सेवाएं बाधित
  • बिल भुगतान, स्मार्ट मीटर रिचार्ज, स्वतः बिल जनरेशन, स्वतः भार वृद्धि सेवाएं बाधित 
Meerut News : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले सभी 14 जनपदों में ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल uppclonline.com सेवा बाधित रहेगी।  इसको लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० ने उपभोक्ताओं को पहले से सूचना जारी की है। 

इन जिलों में छह घंटे तक सेवाएं बाधित रहेंगी
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जिन जिलों में छह घंटे तक सेवाएं बाधित रहेंगी उनमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर एवं गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जनपद शामिल हैं।

ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल के तकनीकी उच्चीकरण किए जाने के कारण
इन जनपदों में ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल (uppclonline.com) के तकनीकी उच्चीकरण किये जाने के कारण दिनांक 16 नवंबर की रात 10:00 बजे से 17 नवंबर की प्रातः 4:00 बजे के बीच छह घंटे पोर्टल पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाएं जैसे बिल भुगतान, स्मार्ट मीटर रिचार्ज, स्वतः बिल जनरेशन, स्वतः भार वृद्धि इत्यादि बाधित रहेंगी। 17 नवंबर को प्रातः 4:00 बजे के पश्चात् ऑनलाईन उपभोक्ता पोर्टल (uppclonline.com) तकनीकी उच्चीकरण के उपरान्त पुनः सभी जनपदों हेतु उपलब्ध होगा। इस दौरान विद्युत उपभोक्ता किसी भी सहायता के लिए 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

Also Read

पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 10:22 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें