Indian Railways News : सावन में कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन, इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें, बढ़ाएं जाएंगे कोच

सावन में कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन, इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें, बढ़ाएं जाएंगे कोच
UPT | रेलवे कांवड़ स्पेशल ट्रेन संचालन।

Jul 16, 2024 02:25

सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान रेलवे दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में यात्री कोच बढ़ाने के साथ कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे इस बार लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा।

Jul 16, 2024 02:25

Short Highlights
  • दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश रूट पर चलने वाली ट्रेन में बढ़ेंगे कोच
  • लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन 
  • सावन में हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
Indian Railways News: कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान रेलवे दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में यात्री कोच बढ़ाने के साथ कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे इस बार लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। इससे सावन में ऋषिकेश जाने वाले श्रद्धालुओं को  काफी सहुलियत होगी। 

दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग पर बढ़ाएं जाएंगे यात्री कोच 
दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में यात्री कोच बढ़ाएं जाएंगे। ट्रेनों में यात्री कोच कांवड़ियों की भीड़ को देखकर बढ़ाए जाएंगे। बता दें शाहजहांपुर के रोजा में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए मेगा ब्लॉक के कारण करीब 50 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। जबकि छह ट्रेनों को रूट बदले जाएंगे। ट्रेनों का निरस्तीकरण 21 जुलाई से शुरू होगा। इसी बीच 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। ऐसे में रेलवे कांवड़ विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। इनमें बरेली-ऋषिकेश, लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। 

योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष अनारक्षित ट्रेन का संचालन आठ अगस्त से
इसके अलावा 04372/71 योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष अनारक्षित ट्रेन का संचालन आठ अगस्त से और 04370/69 का संचालन तीन अगस्त से किया जाएगा। इन ट्रेनों की विस्तृत समय सारणी लोगों की सुविधा के लिए जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश रूट पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान कोच बढ़ाए जाएंगे। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें