इंस्पेक्टर सुनील कुमार की शहादत पर जहां पूरा मसूरी गांव गम में डूबा हुआ है। वहीं मसूरी गांव को अपने बेटे सुनील कुमार की शहादत पर गर्व है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद : मेरठ के गांव मसूरी में शहीद सुनील कुमार के परिजनों को संवेदना व्यक्त करने उमड़े लोग
Jan 22, 2025 21:21
Jan 22, 2025 21:21
- शामली के झिझाना में हुई थी एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़
- एसटीएफ के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर सुनील कुमार को लगी थी गोली
- मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले थे एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार
मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
बता दें मेरठ के मसूरी गांव निवासी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शामली में एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ मेरठ इंस्पेक्टर सुनील कुमार बदमाशों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को घायल अवस्था में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार का लीवर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
मेदांता अस्पताल में इंस्पेक्टर सुनील कुमार का आपरेशन हुआ और उनके शरीर से एक गोली निकाल दी गई थी। लेकिन एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार का लीवर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई। जिसके बाद आज मेदांता अस्पताल में भर्ती शामली मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शहीद हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मेरठ के मसूरी गांव में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के घर रिश्तेदार और ग्रामीणों की भीड़ जमा है। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिजनों को सांत्वना देने के लिए हर कोई उनके घर पहुंच रहा है।
शहीद होने के बाद मसूरी गांव का नाम कर गए रोशन
इंस्पेक्टर सुनील कुमार की शहादत पर मसूरी गांव के लोगों को फक्र है। गांव के लोगों का कहना है कि सुनील कुमार मसूरी गांव का नाम रोशन कर गए। इंस्पेक्टर सुनील कुमार की शहादत पर जहां पूरा मसूरी गांव गम में डूबा हुआ है। वहीं मसूरी गांव को अपने बेटे सुनील कुमार की शहादत पर गर्व है। गांव के लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार बहुत जाबाज थे।