गिरोह के सदस्य भारत के साथ दुबई और कुवैत में बैठकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। अभी तक करीब 27 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है। ठगी का पैसा हवाला के जरिए एक-दूसरे के पास पहुंचाया।
Meerut News : आनलाइन गेमिंग एप अन्ना रेडी के जरिए दुबई और कुवैत में बैठे लोगों ने 27 करोड़ रुपये ठगे, तीन गिरफ्तार
Nov 13, 2024 00:26
Nov 13, 2024 00:26
- एक कार, एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम बरामद
- ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए की साइबर ठगी
- मेरठ साइबर थाना और मेडिकल पुलिस ने पकड़े
भारत के साथ दुबई और कुवैत में बैठकर ठगी
गिरोह के सदस्य भारत के साथ दुबई और कुवैत में बैठकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। अभी तक करीब 27 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है। ठगी का पैसा हवाला के जरिए एक-दूसरे के पास पहुंचाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड जमनागनर निवासी सोहेल खान ने 1930 नंबर पर कॉल करके साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत के मुताबिक साइबर ठगों ने दिवाली के मौके पर कम निवेश में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा एक लाख रुपये का निवेश साइबर अपराधियों ने कराया था। उन्हें मुनाफे की कोई रकम नहीं मिली। ठगों ने धोखाधड़ी कर उनसे ठगी कर ली गई।
साइबर थाना पुलिस ने जानकारी जुटाई
मामले की जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस ने ठगी की रकम जिन बैंक खातों में गई थी, उसका विवरण जुटाया। इसमें मुजफ्फरनगर के ताबली गांव निवासी मोहम्मद समीर का नाम प्रकाश में आया। मेडिकल थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवार आसिफ उर्फ सिप्पा और जमील उर्फ जमीर को रोककर तलाशी ली गई। इनके पास से 95 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, पांच पासबुक, नौ चेकबुक, 14 मोबाइल सिम बरामद किए गए।बरामद सामान के बारे में पूछताछ की गई तो दोनों के पास से सोहेल खान के साथ हुई ठगी से जुड़े मोहम्मद समीर के सेकंड लेयर बैंक एकाउंट का विवरण मिला। इसकी साइबर थाना टीम और मेडिकल थाना पुलिस ने गहराई से जांच की।
साइबर ठगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह
पता चला कि साइबर ठगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह है। इसके बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर के कई गांवों में गिरोह के सदस्यों की तलाश में दबिश दी। वहां से तालिब को गिरफ्तार किया गया। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Also Read
14 Nov 2024 05:31 PM
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है। और पढ़ें