Meerut News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे थे पिस्टल और रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद

अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे थे पिस्टल और रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद
UPT | मेरठ में पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

Oct 23, 2024 20:17

आरोपी से एक देसी पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व 4 मैगजीन पिस्टल अर्द्ध निर्मित, दो रिवाल्वर की लकड़ी की चाप एवं चार लोहे की चाप व एक पिस्टल की मैगजीन की स्प्रिंग बरामद हुई है। 

Oct 23, 2024 20:17

Short Highlights
  • कोतवाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री
  • भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र बरामद
  • थाना लोहिया नगर क्षेत्र में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री   
Meerut News : मेरठ के थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एसएसपी मेरठ के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौराने एक व्यक्ति परवेज उर्फ फर्रू पुत्र खलील निवासी मौहल्ला सराय बहलीम सब्जी वाली गली थाना कोतवाली मेरठ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक देसी पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व 4 मैगजीन पिस्टल अर्द्ध निर्मित, दो रिवाल्वर की लकड़ी की चाप एवं चार लोहे की चाप व एक पिस्टल की मैगजीन की स्प्रिंग बरामद हुई है। 

गांव फतेउल्लापुर थाना लोहियानगर मेरठ से लेकर आया
पुलिस अभियुक्त परवेज से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूछताछ के दौरान बताया कि यह सामान वो मौ0 असलम पुत्र मौ0 सरीफ सैफी निवासी गांव फतेउल्लापुर थाना लोहियानगर मेरठ से लेकर आया है। जिसे थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा कल रात्रि में शस्त्र फैक्ट्री चलाने के आरोप में मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त से गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में
अभियुक्त से गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 151/2024 धारा 3/5/7/25(1)(A)/25(1)(AA) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएँ की गयी है। उसके द्वारा अवैध असलहों, पिस्टल आदि को बनाने एवं उनकी सप्लाई करने के सम्बन्ध में विभिन्न थानों में मुकदमें पंजीकृत हैं। आरोपी कई मुकदमों में वांछित भी है। 
 

Also Read

सीनियर अफसर ने बेटे को दिलवाया सीवरेज का टेंडर, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

19 Jan 2025 09:30 PM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में घोटाला : सीनियर अफसर ने बेटे को दिलवाया सीवरेज का टेंडर, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में टेंडर घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सीवरेज विभाग में एक सीनियर अफसर पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेटे को सीवरेज का टेंडर दिलाने का आरोप है। और पढ़ें