CBSE Result 2024 : सीबीएसई 12वीं में प्रियांशी ने पेंटिंग विषय में किया मेरठ जिला टॉप

सीबीएसई 12वीं में प्रियांशी ने पेंटिंग विषय में किया मेरठ जिला टॉप
UPT | सीबीएसई 12 वीं मेरठ टॉपर एमपीजीएस की प्रियांशी

May 13, 2024 15:49

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स...

May 13, 2024 15:49

Short Highlights
  • प्रियांशी को मिले 97.6 प्रतिशत अंक
  • प्रियांशी ने पेंटिंग में पाए 100 में 100 नंबर
  • एमपीजीएस शास्त्रीनगर में 12 वीं छात्रा है प्रियांशी
CBSE Result 2024 : आज सोमवार को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मेरठ शास्त्रीनगर स्थित एमपीजीएस स्कूल की प्रियांशी भाटिया 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ पेंटिंग विषय में मेरठ जिला टॉप किया है। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं।

शास्त्रीनगर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की प्रियांशी भाटिया
मेरठ में शास्त्रीनगर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की प्रियांशी भाटिया 97.6 प्रतिशत के साथ पेंटिंग विषय में जिला टॉप किया है। प्रियांशी भाटिया को इंग्लिश में 95 प्रतिशत अंक, हिस्ट्री में 98 प्रतिशत अंक, पॉलीटिकल साइंस में 98 प्रतिशत अंक और पेंटिंग में 100 प्रतिशत जबकि भूगोल विषय में 97 प्रतिशत नंबर मिले हैं।

सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम
प्रियांशी भाटिया ने बताया कि अब वो डीयू में एडमिशन लेंगी। उन्होंने बताया कि उनको यकीन नहीं आ रहा है कि उन्होंने पेंटिंग विषय में मेरठ टॉप किया है। प्रियांशी ने कहा कि ये उनकी मेहनत के साथ ही उनकी सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। 

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें