Meerut News : मेरठ के कचहरी में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, दुरूस्त होगी हाईटेंशन लाइनें

मेरठ के कचहरी में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, दुरूस्त होगी हाईटेंशन लाइनें
UPT | पंचायत भवन में बैठक करते जिला पंचायत अध्यक्ष और मंचासीन जनप्रतिनिधिगण।

Aug 04, 2024 14:27

जिला पंचायत की संपत्ति, भूमियो की आय बढाने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न कार्यों के प्रयोगार्थ सार्वजनिक नीलाम कर किराये पर दिये जाने तथा विभिन्न विकास कार्यों को सम्मिलित किये जाने संबंधी प्रस्ताव रखे गये।

Aug 04, 2024 14:27

Short Highlights
  • जिला पंचायत सभागार में मेरठ जिला पंचायत की बैठक
  • अधिकारियों से पंचायत सदस्यों की समस्या सुनने के​ निर्देश
  • जिला पंचायत एजेंडे के छह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास
Meerut News : मेरठ जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत मेरठ की बोर्ड बैठक हुई। सर्वप्रथम गत बैठक की पुष्टि की गई तथा जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत पशु मेला, पशु बाजार, पशु पैंठों और पशु प्रदर्शनियों को नियंत्रित एवं विनियमित करने हेतु पूर्व प्रचलित उप विधियों में संशोधन, साईनबोर्ड, दीवारों पर लिखाई, होर्डिग एवं पेंटिंग के कार्य, पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पंद्रहवा वित्त आयोग अनुदान योजनान्तर्गत वित्त वर्ष 2023-24 व वर्ष 2024-25 के निरस्त कार्यों एवं अवशेष धनराशि के सापेक्ष अनुपूरक कार्य योजना, जिला पंचायत की संपत्ति, भूमियो की आय बढाने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न कार्यों के प्रयोगार्थ सार्वजनिक नीलाम कर किराये पर दिये जाने तथा विभिन्न विकास कार्यों को सम्मिलित किये जाने संबंधी प्रस्ताव रखे गये। जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत एजेंडे के छह प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किये गये। 

जिला पंचायत सभागार का नाम चौधरी अजित सिंह भवन
बैठक में पंचायत सदस्यों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष कचहरी में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने, जिला पंचायत सभागार का नाम चौ0 अजित सिंह के नाम पर रखने, हाईटेंशन लाईन को दुरूस्त करवाने, चीनी मिल तथा अन्य फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित जल व धुंए के निस्तारण की व्यवस्था करवाने सहित अन्य मांगे रखी गयी। 
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला पंचायत सदस्यों के फोन रिसीव कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। यदि निस्तारण में कोई कठिनाई हो तो उससे सदस्यों को अवगत कराया जाये।

ये जनप्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद 
इस अवसर पर सांसद बिजनौर चंदन चौहान, सांसद मुजफ्फरनगर हरेन्द्र मलिक, सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, विधायक किठौर शाहिद मंजूर, विधायक सरधना अतुल प्रधान, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, एसपी देहात कमलेश बहादुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Read

पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

17 Sep 2024 01:10 AM

मेरठ मेरठ हादसा : पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ज़ाकिर कॉलोनी में पीड़ितों के परिजनों से मिलकर दुख जताया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों... और पढ़ें