टैरिफ वित्तीय वर्ष 2024-25, वार्षिक परर्फोमेन्स रिव्यू वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा टू-अप वित्तीय वर्ष 2022-23 याचिका पर जन-सुनवाई का आयोजन किया गया।
PVVNL News : नयी बिजली दर के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में हुई जन-सुनवाई
Jul 20, 2024 20:45
Jul 20, 2024 20:45
- सीसीएसयू के अटल सभागार में हुई जन सुनवाई
- पीवीवीएनएल एमडी ने बताया विजन 2030 का प्लान
- नियामक आयोग के सामने 2022-23 के आंकड़े एमडी ने किए प्रस्तुत
तकनीकी, वाणिज्यिक बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण
जन-सुनवाई के दौरान पीवीवीएनएल प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS), ने आयोग के समक्ष तकनीकी, वाणिज्यिक बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने अवगत कराया कि PVVNL का VISION 2030 है। जिसमें 1912, सोशल मीडिया, सीजीआरएफ एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, ससमय निस्तारण हो सके। जिसके फलस्वरूप उपभोक्त्ता सेवा ए-प्लस श्रेणी की प्राप्त की जा सके।
इलेक्ट्रिक नेटवर्क 60 प्रतिशत भारिता के साथ
इलेक्ट्रिक नेटवर्क 60 प्रतिशत भारिता के साथ (N-1), रिटेडेन्सी तथा SAIP/SAIDI में सुधार उपरान्त निर्वाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त की जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने आयोग के समक्ष पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० की सकल राजस्व जरूरत, टैरिफ वित्तीय वर्ष 2024-25, वार्षिक परर्फोमेन्स रिव्यू वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा टू-अप वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंकडों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
अपने सुझाव/मतों को आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया
इस दौरान डिस्काम के मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, सहारनपुर आदि जनपदों के उपभोक्ताओं व अन्य संबंधित संस्थाओं ने अपने सुझाव/मतों को आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया। आयोग ने आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं द्वारा दिये गये सुझाव/मतों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
जन-सुनवाई में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविन्द कुमार
जन-सुनवाई में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा० आशीष कुमार गोयल, सदस्य यूपीईआरसी डा० संजय कुमार सिंह, सचिव (यूपीईआरसी) शैलेन्द्र गौड, निदेशक टैरिफ (यूपीईआरसी) डा० अमित भार्गव, पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि० के संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें