मुख्य अभियंता बुलंदशहर क्षेत्र बुलंदशहर को स्पष्टीकरण, अधीक्षण अभियन्ता हापुड व एक उपखण्ड अधिकारी, एक आशुलिपिक, तीन अवर अभियन्ता निलम्बित, एक उपखण्ड अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय (पिलखुआ) को आरोप पत्र के माध्यम से करवाई
पीवीवीएनएल एमडी का बड़ा एक्शन : संविदाकर्मी की सेवा समाप्त व थाने में मुकदमा, इन अधिकारियों पर गिरी गाज
Oct 03, 2024 11:14
Oct 03, 2024 11:14
- मुख्य अभियंता बुलंदशहर को शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण
- अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र परतापुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित
- हापुड विद्युत विभाग के अधिकारियों पर एमडी ईशा दुहन का कड़ा एक्शन
एक अवर अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस
वहीं एक उपखण्ड अधिकारी, एक अवर अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस तथा संविदाकर्मी की सेवा समाप्त व थाने में मुकदमा दर्ज के साथ ही एक कार्यकारी अधिकारी, एक लेखाकार, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित किया है।
कर्तव्यों का उचित निर्वाहन न करने निगम की छवि धूमिल
उन्होंने कहा कि कर्तव्यों का उचित निर्वाहन न करने निगम की छवि धूमिल करने विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने पर किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाऐग। जीरो टालरेन्स की निति पर कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन आईएएस द्वारा विद्युत वितरण मण्डल हापुड के अन्तर्गत, अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर, निम्नलिखित अधिकारियों, कर्मचारियों पर निलम्बन एवं स्थानान्तरण की कार्यवाही की गयी है।
मीटर को एक जगह से दूसरी जगाह लगाया
अवनीश कुमार अधीक्षण अभियन्ता हापुड को, बाह्य एजेन्सी के माध्यम से तैनात हिमांशु कुमार संविदाकर्मी द्वारा अवैध रूप से बिना उच्चाधिकारियों की स्वीकृति लिये, मीटर को एक जगह से दूसरी जगाह लगाया गया। जिसकी एवज में संविदाकर्मी द्वारा रूपये लेते हुये एक वर्ष पूर्व तथा वर्तमान में सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हुई। जिसकी जाँच की गयी और रिपोर्ट अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल हापुड को, कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी।
विद्युत वितरण मण्डल हापुड को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया
प्रेषित रिपोर्ट पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, हापुड द्वारा संविदाकर्मी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसके अतिरिक्त विद्युत वितरण मण्डल हापुड के अन्तर्गत निविदा निष्पादन की प्रक्रिया समय से पूर्ण नहीं हो रही थी। अतः उपरोक्त प्रकरणों एवं अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर श्री अविनाश कुमार अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल हापुड को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
अनुशसनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी
संदर्भित संविदाकर्मी वायरल वीडियों प्रकरण में हिमांशु कुमार संविदाकर्मी की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर निगम में ब्लैक लिस्ट किया है। उक्त के विरूद्ध थाना पिलखुआ में मुकदमा पंजीकृत (एफआइआर) की गयी है। संतोष दिवाकर, तत्कालीन अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र परतापुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है एवं श्री भुपेन्द्र कुमार तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड पिलखुआ एवं श्री मनीष यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय (पिलखुआ) को आरोप पत्र के माध्यम से अनुशसनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। इसके अतिरिक्त वर्तमान अवर अभियन्ता श्री हृदय शंकर प्रजापति तथा वर्तमान उपखण्ड अधिकारी श्री अरविन्द कुशवाहा को उक्त विषय पर, कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
अवैध लाईन का निर्माण करने पर निलंबित
दूसरे प्रकरण में देवेन्द्र कुमार, उपखण्ड अधिकारी अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड़ को अवैध लाईन का निर्माण एवं अवैध रूप से ए०बी०सी० केबिल लगाने के संबंध में निलम्बित किया गया है। आनन्द कुमार मौर्य , अवर अभियन्ता, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड में पूर्व में कार्यरत थे अवैध रूप से एबीसी केबिल लगानें के कार्य में निलम्बित किया गया है। अवर अभियन्ता लेखराज सिंह, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को अवैध लाईन का निर्माण करने के संबंध में निलम्बित किया गया है निविदाओं को समय से निस्तारण न करने एवं समय से उचित कार्यवाही न करने पर श्री संजीव आनन्द, आशुलिपिक, द्वितीय अन्तर्गत विद्युत वितरण मण्डल हापुड को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस संबंध में श्री राजीव कुमार, लेखाकार, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को प्रशासनिक आधार पर, स्थानान्तरित कर मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद से संबंद्ध किया गया है।
प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित:
यतेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यकारी अधिकारी, विद्युत वितरण मण्डल हापुड को प्रशासनिक आधार पर, स्थानान्तरित कर सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर से संबंद्ध किया गया है। राजीव कुमार, लेखाकार, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को प्रशासनिक आधार पर, स्थानान्तरित कर मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद से संबंद्ध किया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 12:19 PM
एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें