PVVNL MD का आदेश : 'झटपट कनेक्शन' देने में अधिकारियों ने की देरी तो होगी कार्रवाई

'झटपट कनेक्शन' देने में अधिकारियों ने की देरी तो होगी कार्रवाई
UPT | मेरठ ऊर्जा भवन में पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन अधिकारियों के साथ बैठक करतीं।

Apr 21, 2024 14:53

उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराने की अपील की है। जिससे उपभोक्ताओं को और बेहतर विद्युत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके...

Apr 21, 2024 14:53

Short Highlights
  • पीवीवीएनएल के सभी 14 जिलों के विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक
  • गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जर्जर तार दुरूस्त करने के निर्देश
  • यूपीपीसीएल की योजनाओं की समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा निर्देश 
Meerut News : मेरठ पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन की अध्यक्षता में ऊर्जा भवन, मेरठ में वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से झटपट कनेक्शन योजना, निवेश मित्र योजना, आईडीएफ, आरडीएफ, असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प, राजस्व वसूली, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता आदि तकनीकी एवं वाणिज्यिक बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समस्त मुख्य अभियन्ता(वितरण), अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं चिन्हित विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया।

प्रबंध निदेशक ने बैठक में निर्देश दिए कि जनसाधारण को झटपट कनेक्शन योजना एवं निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन नया संयोजन शीघ्र निर्गत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को झटपट कनेक्शन योजना एवं निवेश मित्र योजना में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। प्रबन्ध निदेशक ने वितरण खण्डों को निर्देश दिए कि कनेक्शन देने में अनावश्यक देरी करने की शिकायतें प्राप्त होने पर गंभीरता से लिया जाएगा एवं दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों/ कर्मचारियों को झटपट कनेक्शन योजना एवं निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत संयोजन प्रदान करने में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिये।

वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में प्रबन्ध निदेशक द्वारा असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि सभी विद्युत बिलों की रीडिंग असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाये जिससे मीटर रीडिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के बिल प्राप्त हो सके।

जनपदों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश 
प्रबन्ध निदेशक ने समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये प्रबन्ध निदेशक ने कहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व वसूली वृद्धि हेतु सार्थक प्रयास किए जाएं। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराने की अपील की है। जिससे उपभोक्ताओं को और बेहतर विद्युत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने आईडीएफ, आरडीएफ को योजनाबद्ध तरीके से समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को सही समय पर सही बिल उपलब्ध कराये जायें जिससे कि उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के विद्युत बिल जमा कर सके।

गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये निर्देश 
प्रबन्ध निदेशक ने ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये निर्देश दिए कि जर्जर तार, ढीले तार तथा जर्जर पोलों को तत्काल बदला जाए। उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्त पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिये पावर ट्रांसफार्मर, 33 केवी लाईन, 11 केवी लाईन, परिवर्तकों की जांच एवं अनुरक्षण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। फीडरवार अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रतिदिन औचक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को अपने अधीन सभी खण्डों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पावर परिवर्तक क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

एमडी पीवीवीएनल की बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित 
बैठक में संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), एके वर्मा मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), आरके गुप्ता मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), आनन्द प्रकाश मुख्य अभियन्ता(तकनीकी), राहुल नन्दा अधीक्षण अभियन्ता(वाणिज्य), राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य), सोनम सिंह अधिशासी अभियन्ता एवं स्टॉफ आफिसर, अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 10:22 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें