Meerut News : सहारनपुर स्मार्ट सिटी और मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की कार्य गति धीमी होने पर PVVNL एमडी की चेतावनी

सहारनपुर स्मार्ट सिटी और मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की कार्य गति धीमी होने पर PVVNL एमडी की चेतावनी
UPT | बैठक करतीं प्रबंध निदेशक ईशा दुहन।

Jun 19, 2024 18:22

कार्यदायी संस्थाओं को योजना के अंतर्गत फीडर विभक्तिकरण का कार्य, जर्जर विद्युत तार, जर्जर पोल विभिन्न क्षमता के ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने, एलटी लाइन बदलने आदि कार्य आवंटित किया गया

Jun 19, 2024 18:22

Short Highlights
  • प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में आरडीएसएस योजना की समीक्षा बैठक 
  • कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
  • प्रदर्शन में पीछे रही संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
     
Meerut News : प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) की अध्यक्षता में आज डिस्कॉम मुख्यालय, ऊर्जा भवन मेरठ में आरडीएसएस योजना से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं मैसर्स सालासर लिमिटेड, एनसीसी, एल एंड टी, जेएसपी प्रोजेक्ट आदि कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं डिस्कॉम मुख्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यदायी संस्थाओं का कार्य अधिक लम्बित है
आरडीएसएस से संबंधित कार्य विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। इन कार्यदायी संस्थाओं को योजना के अंतर्गत फीडर विभक्तिकरण का कार्य, जर्जर विद्युत तार, जर्जर पोल विभिन्न क्षमता के ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने, एलटी लाइन बदलने आदि कार्य आवंटित किया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर वा उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति दी जा सके। बैठक में पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं, प्रतिनिधियों एवं विभाग द्वारा कार्य में आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में अवगत करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में एमके गर्ग मुख्य अभियंता (एमएम) ने प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया कि कुछ कार्यदायी संस्थाओं का कार्य अधिक लम्बित है।

आगामी माह तक हर हाल में पूरा कराया जाए
इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक पीवीवीएनएल द्वारा असन्तोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिये गये कि कार्यों को अधिकतम आगामी माह तक हर हाल में पूरा कराया जाए। प्रबन्ध निदेशक द्वारा कार्यों में तेजी लाने एवं प्रदर्शन में पीछे रही फर्मों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान प्रबन्ध निदेशक महोदया ने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं की कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति सन्तोष जनक नहीं है ऐसी कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सहारनपुर स्मार्ट सिटी और मुरादाबाद स्मार्ट सिटी का कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए की सहारनपुर स्मार्ट सिटी और मुरादाबाद स्मार्ट सिटी का कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। कार्यदायी सस्था जैसे मैसर्स सालासर लिमिटेड के कार्यों की प्रगति सन्तोष जनक नहीं पायी गई। जिस पर प्रबन्ध निदेशक महोदया द्वारा असन्तोष व्यक्त किया गया तथा प्रदर्शन में पीछे रही फर्मों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), एमके गर्ग मुख्य अभियन्ता (साo एवं प्रबन्धन), योगेश कौशिक, अधिशासी अभियन्ता (एमएम) आदि अधिकारियों ने भाग किया। 

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें