अभी 25 दिसंबर तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश में पश्चिम से पूरब तक ठंड पड़ रही है।
Weather Update : यूपी में भीषण शीतलहर का अलर्ट, इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, गिरेगा तापमान
Dec 16, 2024 09:49
Dec 16, 2024 09:49
- पश्चिम यूपी में कोहरे के बीच बर्फीली हवाओं से कांपे लोग
- 18 से पूरे यूपी में घने कोहरे की चेतावनी
- मेरठ का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
यह भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद से गुरुग्राम का सफर मात्र 45 मिनट में
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि बर्फीली हवाओं से न्यूनतम तापमान में और कमी देखने को मिलेगी। इसी के साथ कई जिलों में घने कोहरा छाएगा। आज सोमवार के लिए मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 30 जिलों में घने कोहरे के अलर्ट है। मेरठ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मुजफ्फरनगर में 4.3 डिग्री तापमान रहा।
इन जिलों में शीत लहर की संभावना
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अयोध्या और बाराबंकी व आसपास के इलाकों में शीतलहर की संभावना है।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किए दसवीं व बारहवीं का मॉडल प्रश्नपत्र
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।
Also Read
16 Dec 2024 12:19 PM
पुलिस ने हत्यारोपी निखिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। हत्यारोपी निखिल ने बताया कि उसकी बहन का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। और पढ़ें