यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किए दसवीं व बारहवीं का मॉडल प्रश्नपत्र

यूपी बोर्ड ने जारी किए दसवीं व बारहवीं का मॉडल प्रश्नपत्र
UPT | UP Board Ecam 2025

Dec 16, 2024 09:31

मेरठ में इस बार 79,674 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 39,432  परीक्षार्थी और 40,242 परीक्षार्थी इंटरमीडियट की परीक्षा देंगे। 

Dec 16, 2024 09:31

Short Highlights
  • मॉडल प्रश्नपत्र से बेहतर तैयारी कर सकेंगे छात्र
  • जिले में 79,674 छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा
  • सभी को मॉडल प्रश्नपत्र शेयर किया
UP Board Ecam 2025 : यूपी बोर्ड ने प्रमुख विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र इस बार जारी किए हैं। मेरठ में इस बार 79,674 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 39,432  परीक्षार्थी और 40,242 परीक्षार्थी इंटरमीडियट की परीक्षा देंगे। 

माडल प्रश्नपत्रों को जारी कर दिए हैं
यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर माडल प्रश्नपत्रों को जारी कर दिए हैं। इनके लिंक एक्स अकाउंट (X) @upboardpryj और फेसबुक अकाउंट madhyamik shiksha parishad पर भी अपलोड कर दिए गए हैं।

परीक्षार्थियों को काफी वक्त मिल जाएगा
 मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में मॉडल प्रश्नपत्रों के आधार पर अभ्यास के लिए परीक्षार्थियों को काफी वक्त मिल जाएगा। यूपी बोर्ड ने प्रमुख विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र अपनी वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी किया है।

यह भी पढ़़ें : 🔴 UP Live Updates : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की पोस्ट से खलबली

परीक्षार्थी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से
इनके लिंक एक्स अकाउंट (X) @upboardpryj और फेसबुक अकाउंट madhyamik shiksha parishad पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से 10वीं व 12वीं के मॉडल पेपर प्राप्त कर सकते हैं। मॉडल प्रश्नपत्र अपलोड कर दिए जाने से परीक्षार्थियों को इसका लाभ होगा। मॉडल प्रश्नपत्रों के आधार पर उन्हें अभ्यास के लिए काफी समय मिल जाएगा। यही अभ्यास उनके बेहतर रिजल्ट के लिए सहायक होगा।

Also Read

परिषदीय शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया

16 Dec 2024 02:28 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : परिषदीय शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया

गाजियाबाद में करीब 598 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें करीब 600 से अधिक परिषदीय शिक्षक नियुक्त हैं। जिले में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों भी भारी कमी चल रही है। और पढ़ें