लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और बुलेट को हटाते हुए कांस्टेबल को उठाने का प्रयास किया। लोगों ने वर्दी की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा, तो कांस्टेबल लोगों से गाली गलौज करने लगा।
Meerut News : एसएसपी मेरठ का बड़ा एक्शन, पांच पुलिसकर्मी किए निलंबित
Nov 01, 2024 15:20
Nov 01, 2024 15:20
- यातायात में तैनात हेड कांस्टेबल को शराब पीने पर किया निलंबित
- डयूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में बाकी चार निलंबित
- होमगार्ड के सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को लिखा
डायल-112 में तैनात हेड कांस्टेबल
इसके अलावा अन्य जिन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है उनमें डायल-112 में तैनात हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार और चालक राजन थाना परीक्षितगढ़ में तैनाती के दौरान ड्यूटी से नदारद होकर सरकारी वाहन लेकर कहीं चले गए थे।
डयूटी में लापरवाही पर पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित
एसएसपी ने डयूटी में लापरवाही पर पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इसके अलावा एक होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उसके विभागीय अधिकारियों को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि परीक्षितगढ़ में तैनात चार हेड कांस्टेबल डायल-112 वाहन पर तैनात किए थे। लेकिन वह अपनी तैनाती के स्थान से कहीं और चले गए थे। जांच में पता चला कि चारों पुलिसकर्मियों ने किसी घटना पर जाने की जानकारी दी। जबकि पुलिसकर्मी गलत स्थान बताकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिले।
मेघदूत चौराहे पर खूब ड्रामा किया
वहीं ट्रैफिक कांस्टेबल दीपक कुमार ने बुधवार दोपहर बुलेट पर सवार होकर मेघदूत चौराहे पर खूब ड्रामा किया था। वह नशे में धुत्त था और सड़क पर गिर गया था। लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और बुलेट को हटाते हुए कांस्टेबल को उठाने का प्रयास किया। लोगों ने वर्दी की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा, तो कांस्टेबल लोगों से गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि दीपक शराब के नशे था। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही को निर्देश देकर कांस्टेबल को पुलिस लाइन भिजवा दिया था। मेडिकल जांच में कांस्टेबल शराब पी रखी थी।
Also Read
1 Nov 2024 06:02 PM
नोएडा क्षेत्र में सर्किल दरों में प्रस्तावित वृद्धि के अनुसार, आवासीय क्षेत्रों में यह 25 से 30 प्रतिशत और अन्य क्षेत्रों में 10 से 15 प्रतिशत तक हो सकती है। यदि स्टाम्प और पंजीकरण विभाग इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देता है... और पढ़ें