Meerut News : यूपी 112 के 8 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रात को ले रहे थे नींद, एसएसपी ने किए सस्पेंड

यूपी 112 के 8 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रात को ले रहे थे नींद, एसएसपी ने किए सस्पेंड
UPT | एसएसपी ने की कार्रवाई।

Dec 10, 2024 23:37

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर रात्रि में आकस्मिक पीआरवी चेकिंग के दौरान कईं पीआरवी अपने नियत लोकेशन पॉइंट से हटकर खड़ी पाई गई।

Dec 10, 2024 23:37

Short Highlights
  • एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने करवाई आकस्मिक चेकिंग
  • नियत लोकेशन पॉइंटर से अलग हटकर खड़ी पाई गई पीआरबी
  • निलंबत पुलिसकर्मियों में एक महिला आरक्षी भी शामिल
Meerut News : मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने यूपी 112 के 8 पुलिसकर्मियों को डयूटी में लापरवाही के आरोप मे सस्पेंड किया है। एसएसपी के आकस्मिक निरीक्षण में यूपी 112 पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी रात के समय सोते पाए गए। एसएसपी  डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि जिले में पीआरवी का रात में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पीआरवी गाडी की लोकेशन अपनी जगह से अलग हटकर मिली।   

पीआरवी अपने नियत लोकेशन पॉइंट से हटकर खड़ी पाई गई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर रात्रि में आकस्मिक पीआरवी चेकिंग के दौरान कईं पीआरवी अपने नियत लोकेशन पॉइंट से हटकर खड़ी पाई गई। पुलिसकर्मी पीआरवी छोड़कर सोते पाए गए। जिस पर 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। एसएसपी ने संबंधित थाने के रात्रि अधिकारी की लापरवाही के संबंध में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें
पीआरवी पर तैनात जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें उ0नि0 सत्यप्रकाश (4WPRV 05470) थाना इंचौली, मुख्य आरक्षी 46 प्रवीण कुमार (4WPRV 05470) थाना इंचौली, उ0नि0 अर्जुन सिंह (4WPRV 0555) थाना लालकुर्ती, मुख्य आरक्षी 839 खुर्शीद (PRV4WPRV 0555) थाना लालकुर्ती, महिला आरक्षी 2595 रेखा (PRV4WPRV 0555) थाना लालकुर्ती, मुख्य आरक्षी 828 सुखपाल (4WPRV 0542) थाना फलावदा, आरक्षी 1369 विशाल चौधरी (4WPRV 0542) थाना फलावदा और मुख्य आरक्षी 1179 रियाज अली (2WPRV 3795) थाना गंगानगर शामिल है। एसएसपी के इस एक्शन से पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

Also Read

ग्रेटर नोएडा में फिर हो सकती है महापंचायत, 30 दिसंबर को वेस्ट यूपी के किसानों के साथ पहुंचेंगे राकेश टिकैत 

26 Dec 2024 04:52 PM

गौतमबुद्ध नगर Noida Farmers Protest : ग्रेटर नोएडा में फिर हो सकती है महापंचायत, 30 दिसंबर को वेस्ट यूपी के किसानों के साथ पहुंचेंगे राकेश टिकैत 

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 30 दिसंबर को फिर से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह यहां... और पढ़ें