Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ सहित पश्चिम यूपी में हड़ताल

गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ सहित पश्चिम यूपी में हड़ताल
UPT | गाजियाबाद में वकीलों के ऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज मेरठ सहित पश्चिम यूपी के वकील हड़ताल पर

Nov 04, 2024 09:45

आज कोई भी अधिवक्ता कार्य नहीं करेगा। आज हड़ताल के दौरान ही ADG जोन को लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि  अधिवक्ताओं की माँगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करने पर अधिवक्ता बाध्य होंगे

Nov 04, 2024 09:45

Short Highlights
  • कचहरी में कामकाज ठप कर एडीजी को ज्ञापन देंगे अधिवक्ता
  • मेरठ में पश्चिम उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की आपात बैठक 
  • अधिवक्ताओं ने की जिला जज के बर्खास्तगी की मांग 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों के ऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज मेरठ सहित पश्चिम यूपी के वकील हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में पश्चिम उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की देर शाम एक आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें ग़ाज़ियाबाद में अधिवक्ताओं पर जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में हुए लाठीचार्ज पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता वीके शर्मा और संचालन राम कुमार शर्मा ने किया।

अधिवक्ताओं ने कहा कि आज न्यायिक कार्य पूरी तरह से बंद रखा जाएगा
बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि आज न्यायिक कार्य पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। इसके विरोध स्वरूप जनपद न्यायाधीश मेरठ को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें अधिवक्ताओं के न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा हो रहे दुर्व्यवहार और बेवजह केस को लंबित करने के सन्दर्भ में विरोध दर्ज कराया जायेगा। ज्ञापन द्वारा ग़ाज़ियाबाद के जनपद न्यायाधीश के निलंबन और बर्खास्तगी की माँग हाईकोर्ट से करने के लिए निवेदन किया जायेगा।

ADG जोन को लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही
उन्होंने कहा कि आज कोई भी अधिवक्ता कार्य नहीं करेगा। आज हड़ताल के दौरान ही ADG जोन को लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि  अधिवक्ताओं की माँगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करने पर अधिवक्ता बाध्य होंगे। बैठक में पश्चिमी उत्तर परदेस के अध्यक्ष विनोद काज़ीपुर, महामंत्री राम कुमार शर्मा, संगठन मंत्री सहारनपुर रणदीप पुंडीर,  संस्थापक सदस्य सल्लाउद्दीन, राजीव गोयल, रवि कुमार, आलोक कुमार, पूर्व महामंत्री ज़िला बार आदि अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 
 

Also Read

गाजियाबाद में फिर हड़ताल पर वकील, अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ नारेबाजी

26 Nov 2024 03:53 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद में फिर हड़ताल पर वकील, अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ नारेबाजी

वकीलों ने बार अध्यक्ष दीपक शर्मा और सचिव अमित नेहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वकीलों के चेंबर बंद करवा दिया। और पढ़ें