यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को संपन्न हुई थी। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ कथित स्क्रीनशॉट को लेकर परीक्षार्थियों...
UP Police Recruitment 2024 : पेपर लीक की खबर से छात्रों में रोष, परीक्षा दोबारा कराने की मांग
Feb 21, 2024 13:56
Feb 21, 2024 13:56
- सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की उड़ी थी खबर
- पेपर लीक की खबरों के बीच छात्रों में दिखा रोष
- छात्र संघ के अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुलंदशहर: UP पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक की खबरों के बीच छात्रों में रोष। छात्रों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया। खुर्जा में छात्र संघ के अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीनारायण ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।#Bulandshahr #upp_pepar_leak@bulandshahrpol @dmbulandshahr pic.twitter.com/InfIvRSSs7
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) February 21, 2024
पेपर लीक की खबरों के बीच छात्रों में दिखा रोष
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक की खबरों के बीच छात्रों में रोष दिखा रहा है। जिसके चलते छात्रों द्वारा परीक्षा दोबारा करने की मांग रखते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने के दावे के बाद खुर्जा में छात्र संघ ने एनआरईसी कॉलेज में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
छात्र संघ के अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीनारायण ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। लक्ष्मीनारायण ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो जो पेपर हुआ है उसे रद्द किया जाए और फिर से परीक्षा करवाई जाए। कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर होने वाले दावे फर्जी और भ्रामक बताए थे। इस अवसर पर दर्जनों छात्र मौजूद रहे।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें