advertisements
advertisements
ऑथर Amit Saxena

Bulandshahr News : सिकंदराबाद में धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, 10 हजार घरों की लाइट गुल... 

सिकंदराबाद में धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, 10 हजार घरों की लाइट गुल... 
UPT | सिकंदराबाद में धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर

May 07, 2024 12:22

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे के मोहल्ला काजीवाड़ा स्थित जामा मस्जिद के गेट के पास अचानक धू-धूकर ट्रांसफार्मर जलने लगा। जिससे करीब 6 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। दूसरी तरफ शीशे वाली मस्जिद के...

May 07, 2024 12:22

Bulandshahr News : बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे के मोहल्ला काजीवाड़ा स्थित जामा मस्जिद के गेट के पास अचानक धू-धूकर ट्रांसफार्मर जलने लगा। जिससे करीब 6 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। दूसरी तरफ शीशे वाली मस्जिद के पास नगर पालिका फेस टू के तारों में आग लग गई। आग लगने से मोहल्ला गद्दीवाड़ा, छासियावाड़ा में रात 10 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक करीब 11 घंटे से बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से घरों के बैटरे डिस्चार्ज हो गए। 

पानी की समस्या से जूझते रहे लोग
​बिजली आपूर्ति बाधित होने से मोहल्लेवासियों ने हाथों के पंखों के सहारे से रात गुजारी। भीषण गर्मी में बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। विद्युत केबल के जलने से करीब 4 हजार घरों की लाइट बाधित रही। दोनों जगह करीब 10 से 11 हजार घरों की बिजली गुल रही। जिससे घरों के बैटरी डिस्चार्ज हो गई। लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। 

गर्मी के कारण लगी आग
स्थानीय निवासी आरिफ ने बताया कि रातभर बच्चे गर्मी में बिना पंखे के बिलखते रहे। इन्वर्टर पूरी तरह से डेड हो गए। राशिद ने बताया कि बिना बिजली के सुबह से ही पानी की भी किल्लत हो गई। किसी तरह से लोगों ने सरकारी नलों से पानी भरकर अपने रोजमर्रा के काम किये। बिजली अधिकारियों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण ये हादसा हुआ था। रातभर कर्मचारी लाइन ठीक करने में लगे रहे।

Also Read

लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 11:48 PM

मेरठ School Holiday : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें