इसी बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रीत विहार स्थित धागा फैक्ट्री का मालिक संजय गुप्ता अपनी क्रेटा से गढ़ रोड की तरफ जा रहा था। मोड पर घर के सामने बच्ची खेल रही थी।
Meerut News : मासूम भतीजी को इंसाफ दिलाने के लिए चाचा ने अपने ऊपर डाला केरोसिन, खाकी के पैरों पर गिड़गिड़ाया
Aug 05, 2024 14:49
Aug 05, 2024 14:49
- कारोबारी की कार से कुचली थी मासूम
- सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित चाचा को उठाया
- कमिश्नरी ऑफिस के गेट पर चाचा का धरना
पुलिसवालों ने युवक को आग लगाने से रोका
आज सोमवार को मासूम का चाचा अपने ऊपर केरोसिन डालकर कमिश्नरी पहुंच गया। उसका आरोप था कि उसकी डेढ़ साल की मासूम भतीजी को कारोबारी ने मार डाला है। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। कमिश्नरी चौक पर पुलिसवालों ने युवक को आग लगाने से रोका। इसके बाद पीड़ित चाचा कमिश्नरी ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गया। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर के पैर के पकड़कर पीड़ित चाचा ने भतीजी के लिए इंसाफ की भीख मांगी। सिविल लाइन पुलिस पीड़ित चाचा को उठाकर अपने साथ ले गई है।
ये है पूरा मामला
नाैचंदी थाना क्षेत्र के प्रीत विहार में कारोबारी की बेकाबू कार ने घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर कारोबारी ने कार को नहीं रोका। पहिया बच्ची के सिर के ऊपर से उतर जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
उसके बाद परिजनों ने बच्ची का शव गोद में लेकर हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि रिहायशी कालोनी में फैक्ट्री चल रही है। ऐसे में हादसा होना ही है। हर रोज फैक्ट्री से सामान लेकर जाते वाहनों से हादसे होते रहते है।
सड़क पर आ गई थी खेलते हुए
प्रीत विहार में अभिषेक प्रजापति अपने परिवार के साथ रहता है। अभिषेक नर्सिंग होम में कंपाउंडर हैं। अभिषेक अपनी ड्यूटी पर था। उसकी पत्नी गुड्डन घर में काम कर रही थी। इस बीच दो साल की बेटी तनिष्का आंगन से खेलते हुए घुटनों के बल सड़क पर आ गई।
इसी बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रीत विहार स्थित धागा फैक्ट्री का मालिक संजय गुप्ता अपनी क्रेटा से गढ़ रोड की तरफ जा रहा था। मोड पर घर के सामने बच्ची खेल रही थी। आसपास काम करने वाले लोगों ने बच्ची को खेलते देखकर संजय गुप्ता को कार रोकने को कहा। इसके बावजूद संजय गुप्ता ने कार की गति को कम नहीं किया। जब तक लोग शोर मचाते रहे कार मासूम के सिर के ऊपर से निकल गई।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें