यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 : 26 फरवरी के बाद होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा! महाकुंभ की वजह से देरी से होगी परीक्षाएं

26 फरवरी के बाद होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा! महाकुंभ की वजह से देरी से होगी परीक्षाएं
UPT | महाकुंभ 2025 के चलते इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 मार्च में !

Nov 18, 2024 09:28

संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने लगेगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है

Nov 18, 2024 09:28

Short Highlights
  • मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय ने पूरी की बोर्ड परीक्षा की तैयारी
  • परीक्षा से पहले दिसंबर और जनवरी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
  • महाकुंभ के कारण बोर्ड परीक्षा मार्च में कराने का निर्णय 
UP Board Exam 2025 : महाकुंभ 2025 के चलते इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 मार्च में कराई जाएगी। हालांकि अभी यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं को कुछ समय के लिए आगे टाला जा सकता है। बता दें पिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाती थीं। और मार्च के मध्य तक समाप्त हो जाती थी। 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर ने इसकी पुष्टि की। हालांकि क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि इस पर विचार चल रहा है। हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। बोर्ड परीक्षा की तारीखों को तय करने का अधिकार मुख्य कार्यालय और शासन को है। 

दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम में उमड़ेगी
बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े हिंदू संस्कृति के समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 2022 में ही बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी।

बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही शुरू होंगी
इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने लगेगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही शुरू होंगी।
 

Also Read

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

21 Nov 2024 09:27 PM

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें