उनमें गंगानगर उपकेंद्र क्षेत्र के अब्दुल्लापुर, विवि रोड उपकेंद्र क्षेत्र का यादगार पुर, किला रोड, बसंत विहार में दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
Meerut News : मेरठ में मरम्मत कार्य के चलते कई इलाकों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
Jan 02, 2025 13:22
Jan 02, 2025 13:22
- अघोषित विद्युत कटौती से लोग हो रहे परेशान
- नए साल के दिन भी कई इलाकों में गायब रही विद्युत आपूर्ति
- कई इलाकों में दोपहर तीन बजे तक गायब रहेगी बिजली
दोपहर चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
इसके अलावा शास्त्रीनगर एल ब्लॉक उपकेंद्र क्षेत्र के पुराना के ब्लॉक, शास्त्रीनगर, जे, एच, आई, जी, कुटी गांव, एल ब्लॉक, पीटीएस 44वीं वाहिनी और जमुना नगर में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कंकरखेड़ा के कबुलपुरी, पावली खास, देवनगर, द्वारिका पुरी, शिव एंक्लेव, शिवधाम कालोनी और हनुमान कुंज में दोपहर चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मवाना रोड पर गंगानगर के ए, बी, सी ब्लॉक और डिफेंस कालोनी में के अलावा पल्लवपुरम फेस 2 में अक्षरधाम, आरएस पॉकेट में 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें : Baghpat news : डीएम ने कहा-कस्तूरबा गांधी के विद्यार्थी होनहार, उनमें प्रतिभा की नहीं कोई कमी
मेरठ में विद्युत तार बदलने का काम जोरो पर
मेरठ में इन दिनों विद्युत तारों को बदलने का काम जोरों पर चल रहा है। जिस कारण कई-कई घंटे बिजली की सप्लाई बाधित हो रही है। बिजली की सप्लाई बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बिजली घर फोन कर जब बिजली कटौती के बारे में जानकारी ली जाती है तो वहां से कोई जवाब नहीं मिलता है।
Also Read
6 Jan 2025 09:56 PM
भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। और पढ़ें