Meerut News : बिना ऑक्सीजन के ही लगा दिया सिलेंडर, महिला की मौत पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा

बिना ऑक्सीजन के ही लगा दिया सिलेंडर, महिला की मौत पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

May 17, 2024 16:52

यूपी के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लोगों ने मरीज के साथ लापरवाही का आरोप लगाया है। 

May 17, 2024 16:52

Short Highlights
  • मेरठ मेडिकल कॉलेज में मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप।
  • मेडिकल कर्मचारियों का खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने का आरोप।
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में एक महिला की मौत ऑक्सीजन न मिलने से हो गई है। आरोप है कि मरीज को जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था, उसमें ऑक्सीजन ही नहीं थी। महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर धीरज बालियान मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। उन्होंने मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। 

कर्मचारियों ने लगाया आरोप
कर्मचारियों ने बताया कि इंद्रावती (62) मेडिकल के ही कर्मचारी त्रिलोकचंद की पत्नी थीं। सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। सुबह उन्हें इमरजेंसी से लाल बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस पर मेडिकल के कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि उन्हें जो ऑक्सीजन सिलिंडर लगाए गए, उनमें ऑक्सीजन थी ही नहीं। इसी वजह से उनकी मौत हुई है। 

Also Read

अपने खरीद का पक्का बिल लें यह आपका अधिकार- डीएम बागपत

28 Dec 2024 04:07 PM

बागपत Baghpat news : अपने खरीद का पक्का बिल लें यह आपका अधिकार- डीएम बागपत

जिलाधिकारी ने डीसी जीएसटी को निर्देशित किया कि समस्त दुकानों पर स्टीकर लगवाए जाएं ग्राहक सामान लेने के बाद बिल अवश्य प्राप्त करें जिससे कि सामान को क्रय विक्रय करने में एक पारदर्शिता आएगी और पढ़ें