Religious Conversion in Meerut : मेरठ के खड़ौली में धर्म परिवर्तन की सूचना पर विहिप का हंगामा, पांच गिरफ्तार, पादरी फरार

मेरठ के खड़ौली में धर्म परिवर्तन की सूचना पर विहिप का हंगामा, पांच गिरफ्तार, पादरी फरार
UPT | मेरठ।

Aug 11, 2024 22:12

रविवार को काफी लोगों को बुलाकर प्रार्थना सभा कराई जा रही थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से पादरी रवि पास्टर पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में रवि पास्टर समेत सात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है

Aug 11, 2024 22:12

Short Highlights
  • खड़ौली गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर विहिप का हंगामा 
  • पुलिस ने तीन महिला समेत पांच लोग किए गिरफ्तार 
  • पैसों का प्रलोभन देकर पादरी करवा था धर्मांतरण 
Meerut News : मेरठ के गांव खड़ौली में रविवार को धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने पर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि पैसों का प्रलोभन देकर हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन महिला समेत पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। धर्मपरिवर्तन कराने वाला पादरी मौके से फरार हो गया। कुल सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

सूचना पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस पहुंची
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री मनोज त्यागी व रंजना वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ौली गांव के एक मकान पर हंगामा किया। हंगामें की सूचना पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस पहुंची। मौके पर बताया गया कि गांव में निशा भारद्वाज, छाया, मिथलेश, गुलशन और दीपक ने मकान किराए पर लिया है। जहां पर ईसाई मिशनरी की मदद से आसपास के लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराते हैं। इसके अलावा ये लोग सनातन धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं।

काफी लोगों को बुलाकर प्रार्थना सभा कराई जा रही थी
रविवार को काफी लोगों को बुलाकर प्रार्थना सभा कराई जा रही थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से पादरी रवि पास्टर पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में रवि पास्टर समेत सात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि पांच आरोपियों गुलशन, दीपक, निशा, छाया और मिथलेश को गिरफ्पतार किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रार्थना सभा कराने वाले मुख्य आरोपी सहारनपुर निवासी रवि पास्टर की तलाश की जा रही है।  

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें