एनटीए ने 13 फरवरी सुबह करीब 3 बजे जेईई मेन स्कोरकार्ड जारी किया है। मुजफ्फरनगर के विष्णु सिन्हा ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है...
एनटीए ने जेईई मेन 2024 का रिजल्ट आउट : मेरठ जोन में विष्णु सिन्हा को मिले 99.88 परसेंटाइल, टॉप 23 में यूपी का कोई नहीं
Feb 13, 2024 14:22
Feb 13, 2024 14:22
इन छात्रों ने किया नाम रोशन
एनटीए ने मंगलवार की सुबह 3 बजे जेईई मेन्स परिणाम 2024 घोषित किया है। जिसमें मेरठ जोन में मुजफ्फरनगर के विष्णु सिन्हा को 99.88, हापुड़ के विभु तोमर को 99.81 और मेरठ के प्रतीक त्यागी को 99.62 परसेंटाइल मिले हैं। प्रतीक त्यागी मेरठ में पीडब्ल्यूडी कालोनी के निवासी हैं।
आरव समेत 23 को 100 परसेंटाइल
हरियाणा के आरव भट्ट, दिल्ली के माधव बंसल समेत 23 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। लड़कियों में गुजरात की द्विजा धर्मेश कुमार ने 99.99 परसेंटाइल लाकर टॉप किया है। इस सूची में उत्तर प्रदेश का कोई छात्र शामिल नहीं है। एनटीए ने इससे पहले सोमवार को जेईई मेन परीक्षा की फाइनल आंसर-की (Answer Key) जारी की थी। फाइनल आंसर-की में छह प्रश्न ड्रॉप किए गए थे।
यहां देखें अपना परिणाम
आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta पर जाकर जेईई मेन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। जहां आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं अपनी रैंक की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने जेईई मेन पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें