बुढाना गेट के निकट स्थित जिमखाना मैदान के निकट नाला पुनर्निर्माण व साफ कराने, गढ रोड हापुड अड्डे से नौचंदी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर पौधारोपण करवाने तथा खैरनगर दवा बाजार की सडक बनवाने संबंधी मांग रखी गयी।
Meerut News : मेरठ विकास भवन में डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक, चौड़ी होगी शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट की सड़क
Aug 07, 2024 00:40
Aug 07, 2024 00:40
- डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक
- व्यापारियों ने उठाई बिजली कटौती की समस्या
- सड़कों के दोनों ओर लगाए जाएंगे छायादार पौधे
गढ रोड हापुड़ अड्डे से नौचंदी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर पौधरोपण
बैठक में बुढाना गेट के निकट स्थित जिमखाना मैदान के निकट नाला पुनर्निर्माण व साफ कराने, गढ रोड हापुड अड्डे से नौचंदी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर पौधारोपण करवाने तथा खैरनगर दवा बाजार की सडक बनवाने संबंधी मांग रखी गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। शास्त्रीनगर सेन्ट्रल मार्किट में सुमित नर्सिंग होम के सामने एक रोड सीधी गुरूद्वारा रोड पर जाकर मिलती है इस सडक के चौडीकरण हेतु अनुरोध किया गया जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सडक के चौडीकरण हेतु प्रस्ताव बना लिया गया है।
शुगर मिल की काली छाई से होने वाली समस्या
व्यापारियों द्वारा मवाना में शुगर मिल की काली छाई से होने वाली समस्या से अवगत कराने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर सडक की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाडियो के लिए पार्किग का निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक मे अवैध अतिक्रमण
बैठक मे अवैध अतिक्रमण, शिव चौक छीपी टैंक चौरोह पर पेशाब घर बनवाने, नालो तथा शौचालयों की साफ-सफाई, मॉडल पार्क निर्माण, मेडिकल थाने के स्थानांतरण जैसी समस्या/मांग पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम मेरठ एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, डिप्टी कमिश्नर प्रशासन विक्रम अजीत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 03:28 PM
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। और पढ़ें