सिसौली में योगी आदित्यनाथ बोले - बेटी और व्यापारी आज सुरक्षित, राजपूत मतदाताओं को साधने की कोशिश

बेटी और व्यापारी आज सुरक्षित, राजपूत मतदाताओं को साधने की कोशिश
UPT | मेरठ की सिसौली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ।

Apr 18, 2024 16:48

शहीद अनिल तोमर इसी सिसौली के रहने वाले हैं। सिसौली और आसपास के करीब 20 गांव राजपूत बाहुल्य हैं। राजपूत बाहुल्य सिसौली में योगी आदित्यनाथ ने...

Apr 18, 2024 16:48

Short Highlights
  • राजपूत बाहुल्य क्षेत्र सिसौली में योगी आदित्यनाथ की जनसभा
  • लोकसभा चुनाव में भाजपा नहीं करना चाहती कोई गलती
  • मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज के शहीद अनिल तोमर को किया नमन
Meerut News : राजपूत बाहुल्य मेरठ की सिसौली से योगी आदित्यनाथ ने बड़े सधे अंदाज में आज मतदाताओं को साधा। सिसौली की जनसभा में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरूआत बाबा औघड़नाथ और क्रांतिकारियों की धरा और शहीद अनिल तोमर को नमन करके की। बता दें शहीद अनिल तोमर इसी सिसौली के रहने वाले हैं। सिसौली और आसपास के करीब 20 गांव राजपूत बाहुल्य हैं। राजपूत बाहुल्य सिसौली में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार की उपब्धियों, अयोध्या में राम मंदिर और कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। 

भीड़ देखकर योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सिसौली इंटर कॉलेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरा। सिसौली की जनसभा में भीड़ देखकर योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को नहीं पता था कि रामलला इस बार अपना जन्मोत्सव मनाएंगे। जो कि पूरे देश ने 22 जनवरी में देखा। उन्होंने जनसभा में मौजूद भीड़ से पूछा कि क्या कांग्रेस और सपा के लोग ऐसा कर पाते। इसीलिए मेरठ में अरूण गोविल को लाए हैं। 

मेरठ की उपब्धियों को गिनाया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ से दिल्ली तक एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल, एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मेरठ का खेल उद्योग दुनिया में नाम कमा रहा है। 1947 में पाकिस्तान अलग हुआ तो संख्या कम थी लेकिन क्षेत्रफल पाकिस्तान का अधिक था। आज भारत में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अन्न मिल रहा है और पाकिस्तान के 22 करोड़ लोग भूख से मर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने गरीबों केा स्वास्थ्य बीमा, किसानों को पीएम निधि, शौचालय, कश्मीर में 370 का जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मेरठ में बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा से पहले की सरकार में ऐसा होता था।  
 

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें