प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना : हर माह मिलेगे 5000 रुपये, इन सात जिलों के युवाओं को इंटर्नशिप योजना का मौका

हर माह मिलेगे 5000 रुपये, इन सात जिलों के युवाओं को इंटर्नशिप योजना का मौका
UPT | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

Nov 16, 2024 09:48

युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए www.pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद अपना प्रोफाइल बनाएंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी पोर्टल पर यह भी जांच सकते हैं

Nov 16, 2024 09:48

Short Highlights
  • यूपी के कुल 8,506 युवाओं को मिलेगा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ 
  • मेरठ सहित इन जिलों के 435 युवाओं को मिलेगा योजना का मौका
  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पंजीकरण शुरू  
Prime Minister Internship Scheme : यूपी सरकार हर माह 5,000 रुपये देगी और इसी के साथ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका भी मिलेगा। लेकिन योजना का लाभ यूपी के चुने हुए कुल 8,506 युवाओं को मिलेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं को अपना पंजीकरण करना होगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतगर्त पंजीकरण अब शुरू हैं। पंजीकरण के बाद विभिन्न कंपनियां प्रदेश में चयनित 8,506 युवाओं को इंटर्नशिप के लिए नियुक्ति पत्र देंगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में शामिल किया गया है। उनमें मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर हैं। इन सात जिलों में कुल 435 युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतगर्त इंटर्नशिप नियुक्ति मिलेगी।

डिप्लोमा और डिग्री धारकों को मिलेगा अवसर
इस योजना के तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, आइटीआइ सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री धारक युवाओं को अवसर मिलेगा। उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने शिक्षा विभाग को इस योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पांच वर्ष में 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पांच वर्ष में 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इसमें सभी विभिन्न सेक्टर की कंपनियों में एक वर्ष की इंटर्नशिप मिलेगी। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5,000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।
पहले वर्ष कंपनियों ने 1.27 लाख इंटर्नशिप दे रही हैं। इनमें 25 सेक्टर, 36 प्रदेश व यूनियर टेरिटरी के 745 जिलों में इंटर्नशिप देंगे। इनमें हाईस्कूल के 31,500, इंटरमीडिएट के 8,826, आइटीआइ सर्टिफिकेट वाले 30,448, डिप्लोमा के 21,222 और स्नातक डिग्री धारकों में 35,050 को इंटर्नशिप योजना के तहत नियुक्ति मिलेगी।

पंजीकरण कर बनाएं प्रोफाइल
युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए www.pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद अपना प्रोफाइल बनाएंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी पोर्टल पर यह भी जांच सकते हैं कि वह इस इंटर्नशिप योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के योग्य है या नहीं। योग्यता जांच के बाद पोर्टल पर आनलाइन आवेदन भी करना है जिसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश पोर्टल पर मिलेगा।

Also Read