मिर्जापुर पुलिस के विभिन्न थानों पर कंपनी की कुछ मामूली रकम बिल के तौर पर बकाया है, लेकिन न तो थाने वाले उसे चुकाने को तैयार हैं, न पुलिस प्रशासन
मात्र 2 रुपये बिल, लेकिन चुका नहीं पा रही यूपी पुलिस : वसूलने के लिए कोर्ट पहुंचा बीएसएनल, कहा- कई साल से नहीं जमा किया
Sep 04, 2024 17:22
Sep 04, 2024 17:22
- बिल चुका नहीं पा रही यूपी पुलिस
- बीएसएनएल की मामूल रकम भी बकाया
- लोक अदालत पहुंची कंपनी
जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के 10 पुलिस थानों पर बीएसएनएल कंपनी का बिल बकाया है। इन थानों पर वर्षों से बिलों का भुगतान नहीं किया गया है, जिसमें सबसे कम बकाया 2 रुपये और सबसे अधिक 120 रुपये है। कुल मिलाकर, बीएसएनएल को इन थानों से 248 रुपये का बकाया मिलना है। यह स्थिति तब आई है जब बीएसएनएल ने बार-बार नोटिस जारी किए हैं, लेकिन पुलिस विभाग ने इस मामूली रकम का भुगतान नहीं किया है।
लोक अदालत पहुंची कंपनी
बीएसएनएल की ओर से लगातार प्रयासों के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पाया। इस निराशाजनक स्थिति से निपटने के लिए कंपनी ने राष्ट्रीय लोक अदालत का रुख किया है। कोर्ट में मामला दर्ज कर, बीएसएनएल ने उम्मीद जताई है कि इस छोटे से बकाए को जल्द से जल्द वसूला जा सके। अदालती कारवाई से पहले भी, कंपनी ने कई बार संबंधित थानों को नोटिस भेजे थे, लेकिन परिणाम वही रहा। बिल की राशि का भुगतान नहीं हुआ।
सरकारी कंपनी कर रही इंतजार
मिर्जापुर जिले के थानों में बकाया बिल की राशि बेहद छोटी है, फिर भी वर्षों से इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। इसके पीछे की वजह क्या है, यह भी किसी को नहीं पता है। जहां एक ओर लोग अपने मोबाइल फोन में महंगे रिचार्ज करवा रहे हैं, वहीं सरकारी कंपनी को मामूली रकम के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अब, बीएसएनएल ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लोक अदालत का सहारा लिया है।
Also Read
14 Jan 2025 11:52 PM
6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें