मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान से भड़के कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। डा. अंबेडकर पर दिये गये...
Mirzapur News : अमित शाह के बयान से भड़के कांग्रेसियों का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
Dec 21, 2024 01:32
Dec 21, 2024 01:32
इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक
इस दौरान कांग्रेसियों का कहना था कि संसद में 17 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। यह टिप्पणी भारत के महान नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है । यह भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजने वालों का अपमान हैं। कहा कि एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक है ।
माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का प्रयास है। डॉ अंबेडकर समानता न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार नारे बाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया। कहा कि हम कांग्रेस जन मांग करते हैं कि अमित शाह सार्वजनिक रूप से सदन में माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें।
Also Read
20 Dec 2024 08:55 PM
समाजवादी पार्टी के संविधान के जनक बाब साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत की संसद में 18 दिसंबर को आपत्तिजनक... और पढ़ें