advertisements
advertisements

मिर्जापुर न्यूज : यूपी-एमपी बार्डर पर 34 गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी-एमपी बार्डर पर 34 गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार
UPT | पकड़ा गया कंटेनर

May 06, 2024 18:48

उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के बार्डर स्थित मऊगंज जनपद के हनुमना थाना क्षेत्र स्थित टोल टैक्स के पास हनुमना पुलिस ने चौतीस गोवंशो से भरे कंटेनर को पकड़ा है...

May 06, 2024 18:48

Mirzapur News (Santosh Gupta) : उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के बार्डर स्थित मऊगंज जनपद के हनुमना थाना क्षेत्र स्थित टोल टैक्स के पास हनुमना पुलिस ने चौतीस गोवंशो से भरे कंटेनर को पकड़ा है। इस दौरान मौके से कंटेनर के चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कंटेनर को थाने के परिसर में खड़ा किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई।

पुलिस बेरियर को तोड़कर भागने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार, मऊगंज जनपद के लौर थाना प्रभारी को सूचना मिली की एक कंटेनर गोवंशों को लेकर जा रहा है सूचना पर लौर थाना प्रभारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी कंटेनर वाहन के चालक ने पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए भाग निकला। जिस पर थाना प्रभारी लौर ने गोवंश लदे वाहन के भागने की सूचना हनुमना थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हनुमना राजेश पटेल टीम के साथ बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस पर कंटेनर वाहन चालक ने रोड पर खड़ी एक कार को टक्कर मारते हुए बैरियर को तोड़कर गलत दिशा में टोल टैक्स से होकर भागने लगा।

बिहार ले जाया जा रहा था कंटेनर
जिस पर थाना प्रभारी हनुमना ने कंटेनर वाहन का पीछा कर पकड़ लिया। कंटेनर वाहन की तलाशी ली गई तो कंटेनर से कुल 34 गोवंश बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए कंटेनर को थाना परिसर में खड़ा कराया और गोवंशो को उतारा। बताया गया है कि मध्यप्रदेश के सतना स्थित अमरपाटन से कंटेनर में 34 गोवंशो को लादकर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान अकबरपुर थाना पुरा मुफ्ती जनपद प्रयागराज निवासी कंटेनर चालक आजम और दौलतपुर थाना कड़े धाम जनपद कौशांबी सह चालक इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी गोवंश तस्करों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम व अन्य धाराओं मे कार्रवाई की है। इस संबंध में थाना प्रभारी हनुमना राजेश पटेल ने बताया कि सतना जिले से कंटेनर वाहन में 34 गोवंश को लादकर बिहार ले जाया जा रहा था। कंटेनर चालक व सह चालक को कंटेनर वाहन सहित पकड़कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे छोटे लाल खरवार, कहा- सत्ता में आने के बाद बालू का दाम चौगुना कर दिया

19 May 2024 11:18 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे छोटे लाल खरवार, कहा- सत्ता में आने के बाद बालू का दाम चौगुना कर दिया

पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने सत्ता पक्ष पर हमलावर होते हुए बोले कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी बेतहासा बढ़ी है, भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद गिट्टी, बालू सस्ता होगा... और पढ़ें