advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 : जिला अधिकारी ने लिया नामांकन स्थल का जायजा, 7 मई से शुरू होगी प्रक्रिया

जिला अधिकारी ने लिया नामांकन स्थल का जायजा, 7 मई से शुरू होगी प्रक्रिया
UPT | नामांकन स्थल पर जानकारी लेती जिलाधिकारी

May 06, 2024 18:19

लोक सभा चुनाव के तहत सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से आरंभ हो रही है। इसके लिए नामांकन स्थल पर नामाकंन के लिए...

May 06, 2024 18:19

Mirzapur News (Santosh Gupta) : लोक सभा चुनाव के तहत सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से आरंभ हो रही है। इसके लिए नामांकन स्थल पर नामाकंन के लिए बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि दूसरे शनिवार और रविवार को नामांकन नहीं होगा। 

7 मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
जिले में नामांकन प्रक्रिया 7 मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 17 मई तय की गई है। जिले में 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सभी तैयारी कर ली गई है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। इसके अलावा माह के दूसरे शनिवार और रविवार को नामांकन कार्य नहीं होगा। जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र मिर्जापुर, छानबे, मड़िहान, चुनार एवं मझवां समेत मिर्जापुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 18,97,805 है । जिसमें पुरुष मतदाता 9,95,446 और महिला मतदाताओं की संख्या 9,03154 है । इसके अलावा थर्ड जेंडर के 105 मतदाता अपने प्रत्याशी का चयन करेंगे । 

नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में बेरिकेटिंग और कई मार्गो पर किया गया रूट डायवर्ट 
मतदान के लिए जिले में 2143 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पोलिंग सेंटरों की संख्या 1352 है। सबसे अधिक पोलिंग स्टेशन 446 छानबे क्षेत्र में है, जबकि इसी क्षेत्र में पोलिंग सेंटर 308 सबसे ज्यादा है। जिले में पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25,509 है । दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13,236 है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 35457 है। 7 मई से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया को निर्भीक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बेरिंकेटिंग के साथ ही रूट डायवर्जन भी किया गया है। रमई पट्टी तिराहा से कलेक्ट्रेट मार्ग होते हुए अस्पताल आने वाले मार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बैरियर एवं बैरिकेडिंग करके सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है। 

Also Read

इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे छोटे लाल खरवार, कहा- सत्ता में आने के बाद बालू का दाम चौगुना कर दिया

19 May 2024 11:18 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे छोटे लाल खरवार, कहा- सत्ता में आने के बाद बालू का दाम चौगुना कर दिया

पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने सत्ता पक्ष पर हमलावर होते हुए बोले कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी बेतहासा बढ़ी है, भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद गिट्टी, बालू सस्ता होगा... और पढ़ें