advertisements
advertisements

Mirzapur News :  पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, कारतूस और बाइक बरामद

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, कारतूस और बाइक बरामद
UPT | पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

May 06, 2024 21:19

पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार आकाश बिन्द को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मण्डलीय चिकित्सालय रेफर...

May 06, 2024 21:19

Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : जिले के जिगना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एसओजी टीम के साथ 25 हजार के इनामी आरोपी को मुठभेड़ में घायल होने पर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास अवैध तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर साइकिल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मुकदमें दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामला
सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में जिगना पुलिस और एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। 25 हजार के इनामी आरोपी आकाश बिन्द पुत्र देवमणी बिन्द निवासी ढेबुहा विंध्याचल को थाना जिगना के मछहा बन्धा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है।

बिना नम्बर प्लेट का बाइक बरामद
पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार आकाश बिन्द को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मण्डलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आकाश बिन्द के पास से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा 315 बोर 1 जिंदा व  खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट का बरामद किया गया। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं। 

 

Also Read

इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे छोटे लाल खरवार, कहा- सत्ता में आने के बाद बालू का दाम चौगुना कर दिया

19 May 2024 11:18 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे छोटे लाल खरवार, कहा- सत्ता में आने के बाद बालू का दाम चौगुना कर दिया

पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने सत्ता पक्ष पर हमलावर होते हुए बोले कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी बेतहासा बढ़ी है, भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद गिट्टी, बालू सस्ता होगा... और पढ़ें