केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन पर जमकर नाराजगी जताई। वह जिला अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने मारपीट में घायल अपने पार्टी के कार्यकर्ता का हाल लिया...
अनुप्रिया पटेल का पुलिस पर फूटा गुस्सा : मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग, घायल कार्यकर्ताओं का लिया हालचाल
Nov 19, 2024 19:00
Nov 19, 2024 19:00
- अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को घेरा
- गुंडागर्दी पर केंद्रीय मंत्री का फूटा गुस्सा
- मुख्यमंत्री से बात करने की दी चेतावनी
पुलिस को दिया 2 घंटे का अल्टीमेटम
इसके बाद, अस्पताल में अनुप्रिया पटेल के पहुंचने पर एसएसपी, सीओ और सीएमएस विंध्याचल पुलिस भी पहुंचे। अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि कार्यकर्ता के घर में घुसकर जो गुंडागर्दी हो रही है, अगर 6 बजे तक कार्रवाई नहीं हुई, तो वह खुद इस मामले में आगे बढ़ेंगी। उन्होंने पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके आने के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई का दावा किया, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया था।
ये है पूरा मामला
दरअसल, यह घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव की है, जहां कुछ लोगों ने एक कार्यकर्ता के घर में घुसकर नशेबाजी की और उसकी बेटी को उठाकर ले जाने की कोशिश की। जब कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया, तो उसे बुरी तरह से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अनुप्रिया पटेल ने इस घटना को लेकर पुलिस की लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कार्रवाई करने का दबाव बनाया।
ये भी पढ़ें- चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार महुआ के पेड़ से टकराई, दो सरकारी कर्मचारियों की मौत