Mirzapur News : जिलाधिकारी ने तहसील मड़िहान का किया औचक निरीक्षण, ई-परवाना न जारी होने पर व्यक्त की नाराजगी

जिलाधिकारी ने तहसील मड़िहान का किया औचक निरीक्षण, ई-परवाना न जारी होने पर व्यक्त की नाराजगी
UPT | डीएम प्रियंका निरंजन

Apr 16, 2024 00:38

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील मड़िहान पहुंचकर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में साफ सफाई, भवन की रंगाई पुताई का...

Apr 16, 2024 00:38

Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील मड़िहान पहुंचकर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में साफ सफाई, भवन की रंगाई पुताई का कार्य कराया जा रहा था। जिलाधिकारी ने परिसर में बने साइकिल स्टैण्ड, शौचालय, पुराने हवालात, खाद्य एवं रसद भवन सहित निर्माणाधीन नए हवालात का निरीक्षण किया। 

मौसम की जानकारी के लिए यंत्र लगवाया गया
परिसर में पेयजल के बारे में जानकारी करने पर उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन किया गया है। इसके अतिरिक्त टैंकर के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होने बताया कि परिसर में मौसम की जानकारी प्राप्त करने के लिए भी यंत्र लगवाया गया है। पूरे परिसर की सफाई के साथ ही रंगाई पुताई का कार्य वर्तमान में चल रहा है। परिसर में नए निर्माणाधीन हवालात को अपूर्ण देखकर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दूरभाष पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह से वार्ता निर्देशित किया कि ई-परवाना जारी होने के लिए जो भी व्यवस्थाए करनी हो स्वंय जांचकर तत्काल सुनिश्चित कराते हुए ई-परवाना जारी करने का व्यवस्था कराएं।

न्यायिक कोर्ट, खतौनी काउंटर का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान संग्रह अभिलेख, सभाकक्ष, मतदान पंजीकरण, आपदा सहायता रजिस्टर एवं मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना रजिस्टर में पात्र आवेदनों के सापेक्ष भुगतान की स्थिति, दैवी आपदा में प्राप्त आवेदन के सापेक्ष भुगतान की स्थिति आदि के बारे में रजिस्टरों और पत्रावलियों को देखकर निरीक्षण किया। इस दौरान संग्रह अनुभाग सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ, एन.पी.एस. पासबुक, उप जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट, खतौनी काउंटर, आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। 

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार मड़िहान सहित नायाब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Also Read

बीजेपी विधायक हुए नाराज, बोले-भाग जाओ, वर्ना मार खा जाओगे, डीएम ने किया निलंबित

7 Oct 2024 01:13 AM

मिर्जापुर विंध्याचल के विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में जूता पहनकर पहुंचे एडीओ : बीजेपी विधायक हुए नाराज, बोले-भाग जाओ, वर्ना मार खा जाओगे, डीएम ने किया निलंबित

विंध्याचल के शक्तिपीठ विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में एडीओ कृषि जूता पहनकर पहुंच गए। मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें जूता पहने देखा तो विरोध करने लगे... और पढ़ें