11 एवं 12 जनवरी को तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है। ऐसे में फसलों पर पाला पड़ने की संभावना बढ़ गई है। पाले से फसलों को बचाने के लिए हल्की सिंचाई जरूरी है।
Rain alert : मेरठ सहित पश्चिम यूपी में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में घना कोहरा
Jan 10, 2025 09:46
Jan 10, 2025 09:46
- सुबह के समय पाला पड़ना शुरू
- पश्चिम विक्षोभ के चलते होगी बारिश
- आज रात या शनिवार को बारिश के आसार
सुबह से घना कोहरा छाया हुआ
आज मेरठ सहित पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। हाईवे और एक्सप्रेस वे पर दृश्यता शून्य तक जा पहुंची है। मेरठ के भीतरी इलाकों में दृश्यता 20, गाजियाबाद में दृश्यता 10 मीटर तो बागपत में दृश्यता 100 मीटर से नीचे है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस हफ्ते मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : मेरठ में सामूहिक हत्याकांड : आज एक साथ उठेंगे पांच जनाजे हर आंख हुई नम, 20 लोगों से पूछताछ
इन जिलों में घना कोहरा की संभावना
पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में घना कोहरा की संभावना है उनमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पूरे सप्ताह ज्यादातर इलाके में कोहरा छाया रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। 11 एवं 12 जनवरी को तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है। ऐसे में फसलों पर पाला पड़ने की संभावना बढ़ गई है। पाले से फसलों को बचाने के लिए हल्की सिंचाई जरूरी है।
Also Read
10 Jan 2025 02:19 PM
इस दौरान पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक पीयूष गोयल ने जिला अधिकारी मेरठ दीपक मीणा को मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। और पढ़ें