Mirzapur News : डीएम ने होमगार्ड जवानों की बसों को दिखाई हरी झंडी, मध्य प्रदेश में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की मांग

डीएम ने होमगार्ड जवानों की बसों को दिखाई हरी झंडी, मध्य प्रदेश में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की मांग
UPT | डीएम ने बसों को दिखाई हरी झंडी

Apr 22, 2024 19:43

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 480 होमगार्ड के जवान 16 बसों...

Apr 22, 2024 19:43

Short Highlights
  • मृतक होमगार्ड के विधवा पत्नी को तीस लाख की आर्थिक सहायता
  •  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रदान किया चेक
Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 480 होमगार्ड के जवान 16 बसों में बैठाकर मध्य प्रदेश रवाना किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने होमगार्डो के बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जनपद की छवि मध्य प्रदेश में भी अच्छी साबित हो
डीएम ने सभी जवानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश व जनपद में अच्छा कार्य करने का यह परिणाम है कि जनपद मीरजापुर के होमगार्ड के जवानो को मध्य प्रदेश में भी शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की गयी हैं। जिसके तहत 40 होमगार्ड जवान मध्य प्रदेश के सतना जनपद में तथा 440 होमागर्ड मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद के लिये भेजा जा रहा हैं। उन्होने सभी होमागार्डो को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देते हुए कहा कि वहां जाकर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि जनपद की छवि मध्य प्रदेश में भी अच्छी साबित हो। उन्होने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत हो तो तत्काल होमगार्ड कमांडेड से वार्ता कर सम्पर्क कर सकते हैं।

तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया
इस अवसर पर डीएम प्रियंका निरंजन ने फरवरी माह में दुर्घटना में घायल मृतक होमगार्ड प्रवेश कुमार पाण्डेय की पत्नी इंदिरासनी देवी को होमगार्ड विभाग की तरफ से तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि यह धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाते में भेज दी जायेगी। इस अवसर पर जिला कमांडेड होमगार्ड बी.के. सिंह उपस्थित रहें।

Also Read

बीजेपी विधायक हुए नाराज, बोले-भाग जाओ, वर्ना मार खा जाओगे, डीएम ने किया निलंबित

7 Oct 2024 01:13 AM

मिर्जापुर विंध्याचल के विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में जूता पहनकर पहुंचे एडीओ : बीजेपी विधायक हुए नाराज, बोले-भाग जाओ, वर्ना मार खा जाओगे, डीएम ने किया निलंबित

विंध्याचल के शक्तिपीठ विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में एडीओ कृषि जूता पहनकर पहुंच गए। मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें जूता पहने देखा तो विरोध करने लगे... और पढ़ें