Mirzapur News : डीएम ने नवरात्र मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दिया ये निर्देश, श्रद्धालुओं के साथ ना हो अव्यवहारिकता

डीएम ने नवरात्र मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दिया ये निर्देश, श्रद्धालुओं के साथ ना हो अव्यवहारिकता
UPT | डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Apr 11, 2024 00:04

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ नवरात्र मेला के प्रथम दिन देर रात्रि विंध्याचल प्रशासनिक भवन में ड्यूटी में लगे...

Apr 11, 2024 00:04

Short Highlights
  • आने वाले श्रद्धालुओं में एक अच्छा संदेश जाए :DM
  • दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से आ रहे हैं श्रद्धालु :DM
Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ नवरात्र मेला के प्रथम दिन देर रात्रि विंध्याचल प्रशासनिक भवन में ड्यूटी में लगे जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

श्रद्धालुओं के साथ अव्यवहारिकता ना हो : डीएम
जिलाधिकारी ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारी तथा संबंधित कार्यदायी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत मेला संबंधी आई ऋुटियों का निराकरण स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर तत्परता से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी। यह भी ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की अव्यवहारिकता ना हो, सभी उनके लिए ही ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थल पर तैनात सभी अधिकारी सजग रहे और स्थिति पर सर्तक दृष्टि रखें। बिना प्रतिष्थानी की प्रतीक्षा किए कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि मां के धाम में दर्शन के लिए प्रदेश से ही नहीं अपितु देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूरे सेवा भाव के साथ मेला में ड्यूटी करें। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं में एक अच्छा संदेश जाए।

ये लोग रहे मौजूद
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सी.एल. वर्मा सहित सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी उपस्थित रहे।
 

Also Read

बीजेपी विधायक हुए नाराज, बोले-भाग जाओ, वर्ना मार खा जाओगे, डीएम ने किया निलंबित

7 Oct 2024 01:13 AM

मिर्जापुर विंध्याचल के विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में जूता पहनकर पहुंचे एडीओ : बीजेपी विधायक हुए नाराज, बोले-भाग जाओ, वर्ना मार खा जाओगे, डीएम ने किया निलंबित

विंध्याचल के शक्तिपीठ विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में एडीओ कृषि जूता पहनकर पहुंच गए। मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें जूता पहने देखा तो विरोध करने लगे... और पढ़ें