मिर्जापुर न्यूज़ : डीएम ने सी. विजिल काउंटर का किया निरीक्षण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित  

डीएम ने सी. विजिल काउंटर का किया निरीक्षण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित  
UPT | डीएम प्रियंका निरंजन

Mar 27, 2024 20:20

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रट में...

Mar 27, 2024 20:20

Short Highlights

कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया

टोल फ्री नम्बर-1950 अथवा 05442-253201 पर भी अपनी शिकायते दर्ज करा सकते हैं

Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम में पहुंचकर निरक्षण किया। इस दौरान सी. विजिल एवं ई सुविधा पोर्टल सिंगल विडों सिस्टम, एनजीआरएस आदि काउंटरों पर किये जा रहे कार्य प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों से कम्प्यूटर पर दर्ज शिकायते और अन्य प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। 

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यो के बारे में भी जानकारी लेते हुए सम्बन्धित रजिस्टरों का निरीक्षण कर चुनाव प्रचार, विज्ञापन, पेड न्यूज, पोस्टर बैनर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सी. विजिल/ई-सुविधा पोर्टल के सम्बन्ध में बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने वाले की पहचान करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए किया जाता हैं। आचार संहिता के उल्लघंन चुनाव के दौरान मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमति समय के बाद लाउडस्पीकर बजाने आदि से सम्बन्धित है।

वीडियो या फोटो खींचकर भेज सकते हैं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस एप का उपयोग करके कोई नागरिक लाइव फोटो और वीडियो खींचकर भेज सकता है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कहा कि उक्त एप पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। एकल काउंटर सुविधा के निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/अभ्यर्थियों के जनसभा, रैली, जुलूस, वाहन आदि से सम्बन्धित अनुमति लेने के लिए सेल संचालित की गयी हैं। किसी भी आवेदक द्वारा स्ंवय या कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से अनुमति हेतु आनलाइन आवेदन कर सिंग विडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति प्राप्त की जा सकती है।

टोल फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी। बताया गया कि किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं किया गया हैं। कोई भी अभ्यर्थी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान डिस्ट्रिक कांट्रेक्ट सेंटर टोल फ्री नम्बर-1950 अथवा 05442-253201 पर भी अपनी शिकायते दर्ज करा सकता हैं।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा सी. विजिल प्रभारी दीप चन्द्र दीक्षित, अंकुर गुप्ता उपस्थित रहे।

Also Read

पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

22 Dec 2024 05:02 PM

मिर्जापुर एक साथ दुनिया छोड़ गए मां-बेटा : पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

उमेश की मां मुन्नी देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेतहाशा रोने लगीं। कुछ ही घंटों बाद मुन्नी देवी ने भी अपनी जान गंवा दी। मां-बेटे दोनों का अंतिम संस्कार गंगा तट पर एक साथ किया गया। और पढ़ें