Mirzapur News : डीएम व एसपी ने कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बरिया घाट का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

डीएम व एसपी ने कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बरिया घाट का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
UPT | डीएम ने किया निरीक्षण।

Jul 20, 2024 00:55

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर बरिया घाट का निरीक्षण किया। कांवड़ियों द्वारा निकलने वाली कांवड़ यात्रा...

Jul 20, 2024 00:55

Mirzapur News : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर बरिया घाट का निरीक्षण किया। कांवड़ियों द्वारा निकलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गो का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने व कांवड़ियों की सुरक्षा के व्यवस्थापन के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

घाटों पर सीसीटीवी कैमरा, चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं होगी
जिलाधिकारी ने कहा कि वश्यकतानुसार मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है, ताकि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार असुविधा न हो और वे अपने गंतव्य तक सकुशल यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा, चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यतः कांवड़ यात्रा बरियाघाट से भरूहना होते हुये घोरावल जाते हैं, इसलिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा। कांवड़ यात्रा मार्ग में एम्बुलेंस आवश्यक रक्षक जीवन दवाईयां आदि भी उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होेंने कहा कि गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि पक्का घाट व बरिया घाट पर एक-एक एनडीआरएफ की टीम रहेंगी।

ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी द्वारा भरूहना चैराहा पहुंचकर रूप डायवर्जन के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

22 Dec 2024 05:02 PM

मिर्जापुर एक साथ दुनिया छोड़ गए मां-बेटा : पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

उमेश की मां मुन्नी देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेतहाशा रोने लगीं। कुछ ही घंटों बाद मुन्नी देवी ने भी अपनी जान गंवा दी। मां-बेटे दोनों का अंतिम संस्कार गंगा तट पर एक साथ किया गया। और पढ़ें