जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर बरिया घाट का निरीक्षण किया। कांवड़ियों द्वारा निकलने वाली कांवड़ यात्रा...
Mirzapur News : डीएम व एसपी ने कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बरिया घाट का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Jul 20, 2024 00:55
Jul 20, 2024 00:55
घाटों पर सीसीटीवी कैमरा, चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं होगी
जिलाधिकारी ने कहा कि वश्यकतानुसार मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है, ताकि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार असुविधा न हो और वे अपने गंतव्य तक सकुशल यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा, चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यतः कांवड़ यात्रा बरियाघाट से भरूहना होते हुये घोरावल जाते हैं, इसलिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा। कांवड़ यात्रा मार्ग में एम्बुलेंस आवश्यक रक्षक जीवन दवाईयां आदि भी उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होेंने कहा कि गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि पक्का घाट व बरिया घाट पर एक-एक एनडीआरएफ की टीम रहेंगी।
ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी द्वारा भरूहना चैराहा पहुंचकर रूप डायवर्जन के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
22 Dec 2024 05:02 PM
उमेश की मां मुन्नी देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेतहाशा रोने लगीं। कुछ ही घंटों बाद मुन्नी देवी ने भी अपनी जान गंवा दी। मां-बेटे दोनों का अंतिम संस्कार गंगा तट पर एक साथ किया गया। और पढ़ें