अष्टमी तिथि के अवसर पर डीएम प्रियंका निरंजन ने नवरात्र मेला विन्ध्याचल के मार्गो पर गरीब बच्चो और कन्याओं को जरूरत का सामान और फल वितरण किया। क्षेत्र का भ्रमण कर...
Mirzapur News : डीएम ने विन्ध्याचल नवरात्र मेला क्षेत्र का किया भ्रमण, कन्या को वितरित किया फल
Apr 16, 2024 18:35
Apr 16, 2024 18:35
कन्या व बच्चों को फल वितरण किया गया
डीएम प्रियंका निरंजन ने अष्टमी तिथि के अवसर पर विन्ध्याचल परिसर पर पहुंचकर कन्या व बच्चों को फल का वितरण किया। इस दौरान मां विंध्यवासिनी का दर्शन मिलते ही श्रद्धालु निहाल हो गए। विंध्य धाम की गलियां मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओ से पटी रही। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लंबी लगी रही।
मां विंध्यवासिनी के जयकारे से गूंजी गलियां
वही दर्शन करने से पूर्व श्रद्धालु गंगा स्नान कर हाथों में प्रसाद एवं अन्य पूजा सामग्री लेकर लाइन में खड़े हो गए। मां विंध्यवासिनी के जयकारे से विंध्यधाम की गलियां गूजती रही। विंध्य धाम में दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु अष्टभुजा एवं काली खोह मंदिरों में दर्शन पूजन कर त्रिकोण परिक्रमा किए।
Also Read
22 Dec 2024 05:02 PM
उमेश की मां मुन्नी देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेतहाशा रोने लगीं। कुछ ही घंटों बाद मुन्नी देवी ने भी अपनी जान गंवा दी। मां-बेटे दोनों का अंतिम संस्कार गंगा तट पर एक साथ किया गया। और पढ़ें