आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला महामंत्री को कटरा कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने में बैठाये जाने से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में...
Mirzapur News : आप नेता को थाने पर बैठाने के विरोध में किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
Dec 26, 2024 18:41
Dec 26, 2024 18:41
नाराज आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वीडियो बना रहे एक अधिवक्ता की आप कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाने पर खदेड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा।
जिला प्रशासन को सौंपे गए पत्रक में पार्टी के आनन्द कुमार सिंह की पिटाई का आरोप लगाया गया है। पार्टी के लोगों ने कटरा कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह व कांस्टेबल नितेश कुमार पर अमानवीय यातना एवं पिटाई का आरोप लगाया हैं। दोषियों के खिलाफ निलंबन की मांग की गई हैं। आरोप हैं कि 25 दिसंबर की रात्रि लगभग 10 बजे यूथ विंग के जिला महामंत्री को थाने में ले जाकर अमानवीय व्यवहार किया गया।
एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह एवं प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जमीन विवाद के मामले में आप के पदाधिकारी को थाने में लाया गया था। नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया गया।
एडवोकेट ने पत्रक सौंप कर न्याय की मांग की
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव व जनपद भदोही के प्रभारी सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट ने पत्रक सौंप कर न्याय की मांग की हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पाण्डेय ने न्याय न किए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान वीडियो बना रहे युवक ने धक्का देकर भगाने की बात कही। कहा कि यह एंटी पार्टी के लोग हैं। मेरे द्वारा वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति करते हुए धक्का मुक्की किया।
Also Read
26 Dec 2024 09:10 PM
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाडी खनन क्षेत्र के खदान में गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में टिपर चालक की मौत हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब... और पढ़ें