सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाडी खनन क्षेत्र के खदान में गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में टिपर चालक की मौत हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब...
सोनभद्र में हादसा : पत्थर खदान में अनियंत्रित हुए टिपर के गिरने से चालक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Dec 27, 2024 00:25
Dec 27, 2024 00:25
Sonbhadra News : सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाडी खनन क्षेत्र के खदान में गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में टिपर चालक की मौत हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब टिपर चालक टिपर सहित खदान में नीचे की तरफ जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर टिपर नीचे खदान में जा गिरी और टिपर के नीचे आने से चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही साथी मज़दूर खनन क्षेत्र से बाहर आकर रोड को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया घटनास्थल मज़दूरों को किसी तरह शांत कराया।
परिजनों और साथियों ने लगाया जाम
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय हरिलाल थाना क्षेत्र ओबरा का रहने वाला था। हादसे के बाद नाराज़ परिजनों के साथ रहवासियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। तब तक ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ता देख ओबरा सीओ हर्ष पांडेय भी जाम वाली जगह पहुंच गए और परिजनों को समझाने में जुटे रहे। लगभग 2 घण्टे बाद परिजन माने और रोड खाली किया।
क्या बोले अधिकारी
घटनास्थल पर पहुचीं सीओ चारु द्विवेदी ने टिपर चालक की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि टिपर निचे जाते समय टिपर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिसके नीचे दबने से टिपर चालक की मौत हो गई।