Mirzapur News : प्रकाश राय ने कहा- कार्यकर्ता के हर दुख तकलीफ को दूर करने के लिए सपा प्रतिबद्ध

प्रकाश राय ने कहा- कार्यकर्ता के हर दुख तकलीफ को दूर करने के लिए सपा प्रतिबद्ध
UPT | समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक

Sep 07, 2024 18:14

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में नये मतदाताओं को...

Sep 07, 2024 18:14

Mirzapur News : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में नये मतदाताओं को जोड़ने, किसानों को खाद, पानी बिजली की समस्या के साथ-साथ संगठन की समीक्षा समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रकाश राय (लल्लन राय) ने विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक में की।



कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के हर दुख दर्द को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। सिर्फ चुनाव के समय कार्यकर्ताओं को पूछना और बाद में भूल जाना, इस आदत को बदलना होगा। प्रकाश राय ने कहा कि सपा कार्यकर्ता पूरे लगन से विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाये। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वे कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। पार्टी उत्तरप्रदेश के अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिये फार्म भरने का काम करें, उन्होंने लगे हाथ भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र परेशान है। नौजवान व बेरोजगार रोजगार के लिये भटक रहे हैं। श्री चैधरी ने 397 मझवां उपचुनाव जीतने के लिये कार्यकर्ताओं से रणनीति बनाने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी एवं संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, मुन्नी यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, दामोदार प्रसाद मौर्य, राजनारायन निराला, राजकुमार यादव, संजय यादव, रामजी मौर्या, रामगोपाल बिन्द, राणा प्रताप सिंह, शैलेष पटेल, हरिशंकर यादव, मेवालाल प्रजापति, झल्लू यादव, भरतलाल बिन्द, सौरभ सिंह, राजेनद्र यादव, भोलानाथ यादव, बब्बू चमार, धनन्जय सिंह, अमरेश सोनकर, लाल बहादुर यादव, सुरेश यादव, शहनवाज सिंह, संग्राम बिन्द, अशोक मिश्रा, पिन्टू यादव, अतीक खान, कौशिक कन्नौजिया, अंकुर यादव, श्यामअचल यादव, रोहित बिन्द, रमाशंकर कोल, बलराम यादव, अरशद अली, अनीष खान, जमाल अहमद, परवीन बानो, अशोक यादव, दिलीप शर्मा, मुकुन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

Also Read

ससुर ने 20 लाख रुपये देकर कराई थी हत्या, बेटी के प्रेम विवाह से था नाखुश

16 Sep 2024 08:26 PM

सोनभद्र युवक की हत्या का खुलासा: ससुर ने 20 लाख रुपये देकर कराई थी हत्या, बेटी के प्रेम विवाह से था नाखुश

सोनभद्र पुलिस ने 10 सितंबर को हुई एक युवक की हत्या का खुलासा किया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक की हत्या उसके ससुर ने ही 20 लाख की सुपारी देकर कराई थी, जो उनकी लव मैरिज से खुश नहीं था। और पढ़ें