मिर्जापुर न्यूज : देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर महिलाएं पहुंचीं डीएम ऑफिस, दबंगों के डर से मौन रहती है छात्राएं

देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर महिलाएं पहुंचीं डीएम ऑफिस, दबंगों के डर से मौन रहती है छात्राएं
UPT | डीएम ऑफिस पहुंचीं महिलाएं

Mar 21, 2024 00:38

देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कला गांव की महिलाएं देशी मदिरा की दुकान से काफी असंतुष्ट और नाराज है। बनवा वाटी मन्धातापुर और आस-पास कई बस्तियां है। घर की महिलाएं...

Mar 21, 2024 00:38

Short Highlights
  • इज्जत और मान सम्मान के डर से मौन रहती है महिलाएं
  • स्कूली छात्रों को मदिरा की दुकान के सामने से गुजरना पड़ता है
Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कला गांव की महिलाएं देशी मदिरा की दुकान से काफी असंतुष्ट और नाराज है। बनवा वाटी मन्धातापुर और आस-पास कई बस्तियां है। घर की महिलाएं घर से बाहर ही छोटा-मोटा व्यापार करती हैं। मदिरा की दुकान से देशी शराब पीने वाले शोहदे महिलाओं को व्यंग करते हुए छेड़ते है। चौराहे पर ही राम मनोहर लोहिया स्कूल है। जहां स्कूली छात्रों को मदिरा की दुकान के सामने से गुजरना पड़ता है। आने जाने वाली छात्राओं को भी शराबी नशे में धुत्त होकर उनके साथ छींटाकशी करते और छेड़ते हैं। 

इज्जत और मान सम्मान के डर से मौन रहती है महिलाएं
महिलाएं बस्ती में घर के बाहर साफ सफाई और घर का कार्य बाहर किया करती है। दुकान के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच-7 गुजरता है। दुकान के उत्तर गांव का चौराहा और दक्षिण में हाईवे का चौराहा स्थित है। सामने नहर के दोनों तरफ सर्विस रोड़ है। अनेक बार स्नान करने वाली महिलाओं के साथ शराबियों का ताना-बाना सुनना पड़ता है। किन्तु अपने इज्जत और मान सम्मान आदि के डर से महिलाएं मौन रहती है।

डीएम दफ्तर पहुंचीं महिलाएं
महिलाओं का आरोप है कि देशी शराब की यह दुकान इसी प्रकार से चलता रहा तो किसी दिन महिलाओं और छात्राओं के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। इस सम्बंध में महिलाओं की समूह ने कई बार अधिकारियों से मिलकर प्रार्थना पत्र को दिया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते महिलाओं की समूह बुधवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के दफ्तर में पहुंचीं। और उन्हें  मंदिरा की दुकान को  ऐसे स्थान पर स्थानान्तरित करने का निवेदन किया है जिसके आस-पास में बस्ती न हो।
 

Also Read

पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

22 Dec 2024 05:02 PM

मिर्जापुर एक साथ दुनिया छोड़ गए मां-बेटा : पत्नी के प्रेमी की पिटाई से बेटे की मौत, शव देख मां ने भी तोड़ा दम

उमेश की मां मुन्नी देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेतहाशा रोने लगीं। कुछ ही घंटों बाद मुन्नी देवी ने भी अपनी जान गंवा दी। मां-बेटे दोनों का अंतिम संस्कार गंगा तट पर एक साथ किया गया। और पढ़ें