ओम प्रकाश राजभर का बयान : कहा- 'बंटोगे तो कटोगे', मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात से मेल खाती है ब्रह्मा की वाणी

कहा- 'बंटोगे तो कटोगे', मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात से मेल खाती है ब्रह्मा की वाणी
UPT | दलित पिछड़ा महासम्मेलन में बोलते प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर।

Nov 07, 2024 00:25

मझवां विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ पड़री स्थित राम सिंह गहरवार महाविद्यालय में आयोजित दलित पिछड़ा महासम्मेलन में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला।

Nov 07, 2024 00:25

Mirzapur News :  मझवां विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ पड़री स्थित राम सिंह गहरवार महाविद्यालय में आयोजित दलित पिछड़ा महासम्मेलन में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "बंटोगे तो कटोगे", यह ब्रह्मा की वाणी है, जो आज हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह रहे हैं। राजभर ने इस बयान को सत्ता पक्ष के चुनावी लाभ से जोड़ते हुए कहा कि उपचुनाव में हमेशा सत्ता पक्ष ही जीतता है और जनता को यह समझ में आ चुका है कि विरोधियों को जिताने से केवल निंदा और रोने का काम होगा, विकास नहीं होगा।

राजभर ने स्पष्ट किया कि एकजुट रहने से कोई भी संकट नहीं आएगा। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में 815 दंगे हुए और 1300 जनहानि हुई, जबकि बसपा के समय में 600 दंगे और 1200 जनहानि हुई। कांग्रेस ने तो दंगों के मामले में सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे।


सत्ता पक्ष को जीत दिलाने की अपील
कैबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि बीजेपी के चुनाव में पूरी ताकत झोंकी जा रही है और उनकी पार्टी सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि अगर विपक्ष को जिताया गया तो वे केवल यह कहेंगे कि "हमारी सरकार नहीं है, तो हम क्या विकास करें?" राजभर ने बताया कि सत्ता पक्ष के चुनाव में ही विकास की योजनाएं सही तरीके से जमीन पर उतर सकती हैं, क्योंकि विपक्ष हमेशा काम से अधिक बहाने बनाता है।

राजभर ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए
उन्होंने दावा किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने देश और समाज को तोड़ने का काम किया है। राजभर ने एकजुटता की बात करते हुए कहा कि यदि सभी लोग एकजुट रहेंगे तो कोई भी दंगा नहीं होगा और समाज में शांति रहेगी। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से सत्ता पक्ष को जिताने की अपील की, ताकि विकास कार्यों को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। 

Also Read

कहा- आपातकाल लगाने वाले संविधान का दर्द क्या जानेंगे

6 Nov 2024 07:28 PM

मिर्जापुर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष पर कसा तंज : कहा- आपातकाल लगाने वाले संविधान का दर्द क्या जानेंगे

मझवां विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार और जनसंपर्क अभियान के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कहा कि जिन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाई हों और आपातकाल जैसे काले अध्याय को देश पर थोपने का काम किया हो, वे संविधान के दर्द को क्या जानेंगे। और पढ़ें